अबु धाबी में धोनी और गेल दिखे साथ [ Wikimedia Commons ]
अबु धाबी में धोनी और गेल दिखे साथ [ Wikimedia Commons ]

महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस गेल अबु धाबी में साथ में दिखे

Published on

अबु धाबी में हो रहे इस साल के T20 विश्व कप में सोमवार को भारतीय टीम ने अपने पहले वार्मअप मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। वहीं भारतीय टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को अबु धाबी में साथ देखा गया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच के बाद ट्विटर पर धोनी और गेल की साथ की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा," दो महान खिलाड़ी एक साथ एक यादगार फोटो में।"

स्टार स्पोटर्स के साथ बातचीत में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, "गेंदबाजी में सिर्फ एक ही एक्स फैक्टर हैं और वह है बुमराह। किसी भी टीम में बुमराह से बड़ा कोई एक्स फैक्टर नहीं है।"

पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी इरफान के इस बयान से सहमति जताते हुए कहा, "मान लीजिए कि लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती हैं लेकिन शायद एक एक्स फैक्टर, जो बुमराह होंगे।

अपने पहले वार्मअप मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर टीम इंडिया ने शुरुआत अच्छी की है। बता दें की टीम इंडिया सुपर-12 में अपनी जीत की शुरूआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। (आईएएनएस )

Input: IANS; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

logo
hindi.newsgram.com