जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा गया मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम

मैनपुरी का सैनिक स्कूल जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा। [wikimedia commons]
मैनपुरी का सैनिक स्कूल जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा। [wikimedia commons]

UP विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घोषणा की है कि मैनपुरी का सैनिक स्कूल अब से 'जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल' के नाम से जाना जाएगा।

मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने आज ट्वीट किया, मां भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम 'जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल' किया गया है।

प्रदेश सरकार के इस कदम ने स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत का नाम यूपी में बड़े स्थान पर अंकित कर दिया है।

बताना चाहेंगे कि 8 दिसंबर को भारत के पहले CDS जनरल बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत (Bipin Laxman Singh Rawat) का तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकाप्टर दुर्घटना हादसे में निधन हो गया था। इस दुर्घटना में उनके साथ, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, अन्य अफसरों और जवानों की भी मौत हो गई थी। हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही जिंदा बचे थे, जिनका इलाज के दौरान निधन हो गया। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com