प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे। मौका था 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करने का, लेकिन प्रधानमंत्री ने मंच का इस्तेमाल विरोधियों पर तंज कसने के लिए किया। समाजवादी पार्टी(Samaajvadi Party) का नाम लिए बिना मोदी ने कहा, 'आज पूरा यूपी अच्छी तरह जानता है कि लाल टोपी(Red Cap) का मतलब लाल बत्ती है। उन्हें आपके कष्टों से कोई लेना-देना नहीं है।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'लाल टोपी वाले लोगों को घोटालों के लिए, अपना खजाना भरने के लिए, अवैध कब्जे के लिए, माफिया को खुली लगाम देने के लिए सत्ता की जरूरत है। लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर दया करनी है, आतंकवादियों को जेल से छुड़ाना है। याद रहे, यूपी के लिए रेड कैप यानी खतरे की घंटी वाला रेड अलर्ट है.'
10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
पीएम में बिना नाम लिया सपा पर जमकर निशाना साधा। (Wikimedia Commons)
मंगलवार को मोदी ने गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के 10,000 करोड़ रुपये के उर्वरक कारखाने, एम्स और क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) का उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम किया था। आज माफिया जेल में हैं और यूपी में निवेशक खुलेआम निवेश कर रहे हैं। यह दोहरे इंजन का दोहरा विकास है। इसलिए यूपी को डबल इंजन सरकार पर भरोसा है।
पीएम ने और क्या कहा?
पूर्वांचल पर भाजपा की नज़र
दरअसल, पूर्वांचल की लड़ाई जीतकर ही कोई भी पार्टी यूपी की सत्ता पर काबिज हो सकती है, क्योंकि राज्य की 33 फीसदी सीटें इसी इलाके की हैं। पूर्वांचल में उत्तर प्रदेश के 28 जिले हैं, जिनमें कुल 164 विधानसभा सीटें हैं। 2017 के चुनाव में पूर्वांचल की 164 सीटों में से बीजेपी ने 115 सीटें जीती थीं, जबकि सपा को 17, बसपा को 14, कांग्रेस को 2 और अन्य को 16 सीटें मिली थीं।
Input-IANS; Edited By- Saksham Nagar