अब नाउरू के राष्ट्रपति को पसंद आ गई बिग बी की बो टाई

अमिताभ बच्चन ने अपनी अदाकारी से न सिर्फ भारतीय सिनेमा में वैश्विक सिनेमा में भी अपनी अलग पहचान बनाई है (Wikimedia Commons)
अमिताभ बच्चन ने अपनी अदाकारी से न सिर्फ भारतीय सिनेमा में वैश्विक सिनेमा में भी अपनी अलग पहचान बनाई है (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

अमिताभ बच्चन वह अभिनेता हैं जिन्होंने न सिर्फ भारतीय सिनेमा में बल्कि वैश्विक सिनेमा में भी अपनी अलग पहचान है। अमिताभ बच्चन की शख्सियत ऐसी है जिस कारण शायद ऐसा कोई होगा जोकि भारत में उन्हें ना जानता हो। 79 की उम्र में वैसे तो ज़्यादातर कलाकार या तो संन्यास ले लेते हैं या तो आराम की ज़िन्दगी जीना पसंद करते हैं लेकिन इतनी उम्र का होने के बावजूद अमिताभ बच्चन आज भी लगातार काम कर रहे हैं और उन्हें देखकर एक बार को भी नहीं लगता की उनपर उम्र का कुछ प्रभाव पड़ा है।

लेकिन आज हम यहां अमिताभ बच्चन के बारे में नहीं बल्कि उनकी बो टाई के बारे में बात करेंगे। असल में अमिताभ बच्चन की बो टाई नाउरू के राष्ट्रपति को पसंद आ गई है। इस खबर से "कौन बनेगा करोड़पति 13" में अमिताभ बच्चन की डिज़ाइनर और स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल फूली नहीं समा रही। अमिताभ बच्चन के लुक की वैसे तो पूरी दुनिया दीवानी है पर अब इसमें नाउरू के राष्ट्रपति रुबेन अंगीमिया का भी नाम जुड़ गया है।

नाउरू के राष्ट्रपति रुबेन अंगीमिया (Wikimedia Commons)

प्रिय पाटिल ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जब नाउरू के राष्ट्रपति द्वारा उनसे संपर्क किया गया तो उन्हें काफी आश्चर्य हुआ। उन्हें आगे पता चला की नाउरू के राष्ट्रपति बिग बी के लुक से काफी प्रभावित हैं

प्रिया आगे बताती हैं की नाउरू में बॉलीवुड प्रशंसकों की संख्या अच्छी है और वे बॉलीवुड समाग्री का काफी उपयोग भी करते हैं। राष्ट्रपति जी भी मिस्टर बच्चन के लुक्स से काफी प्रभावित हैं। जिस तरह से वे खुद को और अपने स्टाइल को कैरी करते हैं वह तारीफ के काबिल हैं। राष्ट्रपति जी को बो टाई में इतनी दिलचस्पी है की वह भी वैसी ही बो टाई चाहते हैं।

प्रिया ने आगे कहा की नॉरू के राष्ट्रपति जी के लिए काम करना उनके लिए सामान की बात होगी। मिस्टर बच्चन को बहुत लोग पसंद करते हैं और वे एक फैशन आइकॉन हैं। प्रिया जल्द ही राष्ट्रपति की अलमारी डिज़ाइन करेंगी।

नाउरू ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व प्रशांत महासागर में स्थित है और दुनिया का तीसरा सबसे छोटा देश है।

Input-IANS Edited By-Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com