कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों को ओड़ीसा सरकार देगी मुआवजा

कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों को ओड़ीसा सरकार देगी मुआवजा
Published on
1 min read

ओड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पत्रकारों के लिए एक मुआवज़े की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी की गयी जानकारी के अनुसार अब राज्य में कोई भी पत्रकार ड्यूटी पर होते हुए अगर कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाता है तो उसके परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा।

नवीन पटनायक ने अपने बयान में कहा है की पत्रकार भी इस संकट में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए अपनी जान पर खेल कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।

कोरोना से जारी इस जंग में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिसकर्मी, गरीबों की मदद करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार भी एक योद्धा की तरह अपनी जान की बाज़ी लगा कर लोगों की मदद कर रहे हैं। उनका सम्मान होना ज़रूरी है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस कदम से कोरोना योद्धाओं के मनोबल को और मजबूती मिलेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com