संबित पात्रा के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर पर वामपंथी समुदाय कर रहा उनके मरने की कामना

Sambit Patra, National Spokeperson, BJP(Source: BJP Youtube Channel)
Sambit Patra, National Spokeperson, BJP(Source: BJP Youtube Channel)
Published on
1 min read

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण देखे जाने के कारण, आज उन्हे गुड़गाँव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए जाने की ख़बर है। जिसके बाद भाजपा के नेताओं से लेकर आम लोगों द्वारा उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जा रही है। 

लेकिन बीते कुछ सालों में सोशल मीडिया का एक धड़ा, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीमार होने की ख़ुशियाँ मनाता हुआ नज़र आता है। बीते 6 सालों में इन लोगों को, गाली गलौच करने से लेकर बीमार व्यक्ति के मरने तक की कामना करते हुए देखा गया है। 

राजनीति अपनी जगह होती है, लेकिन एक व्यक्ति के बीमार होने पर उसके दुश्मन भी उसके ठीक होने की कामना करते है, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। लेकिन वामपंथी विचारधारा और विपक्ष के लोगों ने अब इस मर्यादा को भी लांघ दिया है। 

संबित पात्रा के कोरोना पॉज़िटिव की खबर आते ही विपक्ष और वामपंथियों का गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। जिसमे से दी वायर नामक वामपंथी मीडिया पोर्टल के पूर्व लेखक प्रशांत कनोजिया से लेकर कई अन्य लोग शामिल हैं। 

सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन:

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com