पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Image: Narendra Modi, Twitter)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Image: Narendra Modi, Twitter)

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर रविवार को देश ने उन्हें याद किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी नेताओं ने अटल जी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि देकर नमन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, प्रिय अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। भारत हमेशा उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और देश की प्रगति के लिए किए गए उनके प्रयासों को याद रखेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं। भारत के विकास के लिए उनके जबरदस्त योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा। भारत के लिए उनकी ²ष्टि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, भारतीय राजनीति के स्तंभ पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन। भाजपा को वटवृक्ष बनाने में आपका योगदान सर्वविदित है। लोकतांत्रिक आदशरें के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

अटल जी के समाधि स्थल सदैव अटल पर पहुंचने वालों में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।(आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com