प्रधानमंत्री मोदी बने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष

प्रधानमंत्री मोदी बने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष
Published on
2 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री सोमनाथ ट्रस्ट का नया अध्यक्ष चुना गया है। केशुभाई पटेल के निधन के बाद खाली हुए अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से उनका चयन हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के मार्फत हिस्सा लिया। सभी ट्रस्टियों ने ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुना।

प्रधानमंत्री मोदी ने जिम्मेदारी संभालते हुए सोमनाथ ट्रस्ट टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के आधारभूत संसाधनों सहित श्रद्धालुओं की सुविधाओं का तेजी से विकास होगा। मीटिंग के दौरान ट्रस्ट की गतिविधियों की समीक्षा हुई।

इस ट्रस्ट के पूर्व में कई प्रमुख हस्तियां चेयरमैन रह चुकी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी भी ट्रस्ट के चेयरमैन रह चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर हृदयपूर्वक बधाई देता हूं। सोमनाथ तीर्थ क्षेत्र के विकास के प्रति मोदी जी का समर्पण अद्भुत रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में ट्रस्ट, सोमनाथ मंदिर की गरिमा व भव्यता को और बढ़ाएगा।" (आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com