एक शतक से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर गए राहुल

लोकेश राहुल, कप्तान ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ (Kings XI Punjab, Twitter)
लोकेश राहुल, कप्तान ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ (Kings XI Punjab, Twitter)
Published on
1 min read

 किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शतक लगा आईपीएल में कुछ रिकार्ड अपने नाम किए हैं। राहुल ने 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाए। यह स्कोर आईपीएल में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इसी के साथ राहुल ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे किए।

राहुल से पहले ऋषभ पंत के नाम यह रिकार्ड था। पंत ने नाबाद 128 रन बनाए थे। राहुल का यह आईपीएल में दूसरा और टी-20 में चौथा शतक है।

इसी के साथ राहुल आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इस मामले में उन्होंने आठ साल के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ा है।

राहुल ने 60वीं पारी में 2000 रन पूरे किए जबकि सचिन ने इतने रन बनाने के लिए 63 पारियां ली थीं।(आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com