रामायण ने एक बार फिर से टेलीविजन पर वापसी की|

रामायण ने एक बार फिर से टेलीविजन पर वापसी की| (IANS)
रामायण ने एक बार फिर से टेलीविजन पर वापसी की| (IANS)
Published on
1 min read

दिवंगत रामानंद सागर के ब्लॉकबस्टर पौराणिक सीरियल रामायण (Ramayana) ने एक बार फिर से टेलीविजन पर वापसी की है। इस धारावाहिक ने 1987 में दूरदर्शन पर रिलीज होने के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की थी|

पिछले साल के लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय प्रसारक ने इस सीरीयल का दोबारा प्रसारण किया था। 2020 में फिर से प्रसारित होने पर सीरीयल ने एक बार फिर दर्शकों की संख्या के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

रामायण| (सांकेतिक चित्र, Wikimedia Commons)

रामायण में विभिन्न भूमिका अदा करने वाले कलाकारों की पहचान दशकों से भारतीय हस्तियों के तौर पर बन चुकी है। राम के रूप में अरुण गोविल, सीता के रूप में दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी, रावण के रूप में अरविंद त्रिवेदी और हनुमान के रूप में दारा सिंह को आज भी उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है।

इस बार रामायण कलर्स चैनल (Colors Channel) पर प्रसारित किया जा रहा है, जो कि गुरुवार से शुरू हो गया है| (आईएएनएस-SM)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com