रतन टाटा को दिया जाएगा असम राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

रतन टाटा को दिया जाएगा 'असम बैभव अवार्ड'। [Wikimedia Commons
रतन टाटा को दिया जाएगा 'असम बैभव अवार्ड'। [Wikimedia Commons

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने गुरुवार को 'असम दिवस' के अवसर पर राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'असम बैभव पुरस्कार'(Assam Baibhav Award) से उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को सम्मानित करने की घोषणा की है। सरमा ने राष्ट्रीय राजधानी में मीडियाकर्मियों से कहा कि रतन टाटा ने असम में कैंसर के इलाज में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि असम सरकार ने टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन टाटा (Ratan Tata) को असम में कैंसर की देखभाल को आगे बढ़ाने में उनके असाधारण योगदान के लिए अपना सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, असम बैभव से सम्मानित करने का फैसला लिया है।"


असम सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि टाटा(Tata) ट्रस्ट के न्यासी बोर्ड ने पहले राज्य सरकार को सूचित किया था कि उन्होंने राज्य और जिला स्तर पर 3-स्तरीय कैंसर देखभाल ग्रिड स्थापित करने के लिए 540 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

असम दिवस 2 दिसंबर को स्वर्गदेव चाओलुंग सुकफा के शासन (पहले अहोम राजा और असम के वास्तुकारों में से एक) को मनाने के लिए मनाया जाता है। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com