रविवार को एक आरटीआई(rti) की रिपोर्ट में सामने आया की उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य को सबसे ज़्यादा मेडिकल कॉलेज आवंटित किये हैं।
28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश में कुल 157 मेडिकल कॉलेज_medical college) बनने प्रस्तावित हैं जिसमे से कई बनकर तैयार हैं। इन 157 मेडिकल कॉलेजों में से एक बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) आवंटित किया गया है।
साल 2014 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(ministry of health and family welfare) ने चिकित्सा-बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए देश भर के जिला-रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की श्रंखला की स्थापना को हरी झंडी दिखाई थी।
पुणे स्थित कार्यकर्ता प्रफुल्ल सारदा ने बताया, " साल 2014 में केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई योजना फण्ड शेयरिंग के तहत बनाई गई थी जिसमे केंद्र और राज्य का अनुपात 60:40 और उत्तर पूर्व के विशेष दर्जा प्राप्त राज्यों के लिए 90:10 था। इस योजना के लिए केंद्र द्वारा 17,935.21 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pixabay)
कुल प्रस्तावित 157 कॉलेजों में से 27 कॉलेज यूपी को आवंटित हुए जोकि 2022 के महत्वपूर्ण चुनाव से ठीक पहले बनकर तैयार हैं। दूसरे नंबर पर 23 कॉलेजों के साथ राजस्थान का नंबर आता है, पश्चिम बंगाल को 11 कॉलेज, तमिलनाडु में 11 कॉलेज , मध्य प्रदेश को 14 कॉलेज और बिहार को आठ कॉलेज ) दिए गए हैं। बड़े राज्यों में सबसे कम 2 कॉलेज महाराष्ट्र को दिए गए।
सारदा ने आगे बताया, "शेष बड़े राज्य और उत्तर प्रदेश को आवटित कॉलेज और बजट दोनों में ज़मीन आसमान का अंतर है। इससे साफ़ ज़ाहिर होता है की केंद्र सरकार आगामी विधानसभा चुनाव में इसका फायदा उठाना चाहती है। महाराष्ट्र केंद्र को सबसे ज़्यादा जीएसटी और कर राजस्व में योगदान देता है। इसकी आबादी दूसरी सबसे बड़ी है लेकिन बाकी राज्य जैसे गुजरात और उत्तर प्रदेश की तुलना में इसके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- आरबीआई की नई स्कीम को मिला अच्छा प्रोत्साहन
बीते दिनों हमने देखा की प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश को एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी। आगे भी उत्तर प्रदेश को सौगात देने का दौर जारी रहेगा लेकिन इस बार सिर्फ मेडिकल कॉलेज ही नहीं बल्कि कई एक्सप्रेस वे की सौगात मिलेगी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की राज्य में योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) और केंद्र में नरेंद्र मोदी (narendra modi) की सरकार होने से उत्तर प्रदेश को ऐसी सौगातें मिलती रहेंगी।
Input: IANS; Edited By- Saksham Nagar