सुशांत मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार

रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया। (सांकेतिक चित्र, Pixabay)
रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया। (सांकेतिक चित्र, Pixabay)
Published on
Updated on
1 min read

अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत के मामले में कथित ड्रग्स एंगल को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले रिया चक्रवर्ती से ड्रग मामले में लगातार तीसरे दिन एनसीबी के सामने पेश हुई।

रविवार को, वह पहली बार एनसीबी के सामने पेश हुई थीं और उनसे छह घंटे की पूछताछ की गई थी।

सोमवार को फिर से, एनसीबी की कम से कम दो टीमों ने उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की थी। लगभग 19 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया।

रिया चक्रवर्ती व सुशांत सिंह राजपूत। (Image: Rhea Chakraborty, Instagram)

इससे पहले सोमवार को खुद के निर्दोष होने का दावा करने वालीं अभिनेत्री पूछताछ के बाद बांद्रा पुलिस के पास गई और सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ फर्जी मेडिकल पर्चा भेजने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।

5 सितंबर को, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, उनके घर के हेल्पर दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया गया और 9 सितंबर (बुधवार) तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया।(आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com