बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को गांधी जयंती के मौके पर बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत के लिए न्याय की मांग को लेकर उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने सत्याग्रह किया।
इससे पहले सत्याग्रह यात्रा का आयोजन किया गया। जस्टिस फॉर एसएसआर के बैनर तले इस ग्रुप के सदस्य पहले पटना के कारगिल चौक पर इकट्ठा हुए और वहां से सत्याग्रह यात्रा निकली गई।
यह यात्रा विभिन्न सड़कों से होते हुए गांधी संग्रहालय पहुंची, जहां लोगों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत। (Twitter)
यह भी पढ़ें – शास्त्री जी की जयंती पर यह सवाल तो लाज़मी है
जस्टिस फॉर सुशांत के प्रभारी विशाल सिंह ने कहा कि गांधी जी की तरह सत्य और अहिंसा के मार्ग पर जस्टिस फॉर सुशांत के बैनर तले सभी लोगों ने शपथ ली है कि जब तक सुशांत को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हमलोग सत्याग्रह करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि यह सच है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है, लेकिन आखिर कब तक गुनाहगार को सजा मिलेगी। (आईएएनएस)