देशभर में कोविड (Covid-19) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को तेजी से फैलते देख कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज (CAIT) ने दिल्ली (Delhi) सहित देश भर के व्यापारिक संगठनों को एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कैट ने व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया गया है कि, वो अपने-अपने बाजारों में कोविड (Covid-19) से सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए सख्त कदम उठाएं।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल केंद्र एवं देश के विभिन्न राज्यों की सरकारों से कहा है कि, लॉक डाउन (Lockdown) जैसा कोई भी कदम न उठाया जाए, इससे देश के व्यापार को भारी नुकसान होगा। वहीं यदि लॉकडाउन लगाना जरूरी हो तो कोई भी निर्णय लेने से पहले व्यापारियों से सलाह मशवरा जरूर किया जाए।
व्यापारिक संगठनों के लिए जारी कैट (CAIT) की इस एडवाइजरी में कोविड से सुरक्षा के लिए 10 पॉइंट्स लिखे गए हैं। वे इस प्रकार हैं –
1. बाजार की सभी दुकानों में स्पष्ट रूप से 'नो मास्क नो सेल" लिखा हुआ एक साइन बोर्ड प्रदर्शित होना चाहिए।
2. सभी दुकानों में सैनिटाइजर रखा जाए और ग्राहक व कर्मचारी अपने हाथों को नियमित रूप से सैनिटाइज करते रहें।
3. सभी कर्मचारियों को हर समय मास्क पहनना होगा।
4. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जाना चाहिए और नकदी के उपयोग को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए क्योंकि वायरस मुद्रा नोटों के माध्यम से भी फैलता है।
5. सभी ग्राहकों और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग नियमित आधार पर की जानी चाहिए।
6. उचित सामाजिक दूरी को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और दुकानों पर भीड़ से बचना चाहिए। उचित कतारै हर समय बनी रहनी
चाहिए।
7. एक समय में दुकान में ग्राहकों की संख्या को दुकान के आकार के अनुसार सीमित किया जाना चाहिए।
8. खासी जुकाम या बुखार के लक्षण वाले किसी भी ग्राहक को तत्काल लौटाया जाना चाहिए।
9. दुकान के समय में बदलाव किया जाना चाहिए ताकि ग्राहकों को उपयुक्त समय अंतराल में समायोजित किया जा सके।
10. टीकाकरण वायरस के प्रभाव को नियंत्रित करने की कुंजी है, इसे सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया जाना चाहिए और सभी ग्राहकों के लिए भी इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
कैट (CAIT) ने कहा है, जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने इस सम्बंध में राज्य सरकारों को दिशा निर्देश दिए हैं तथा विभिन्न राज्य सरकारों ने इस सम्बंध में कदम उठाए हैं, उसको देखते हुए व्यापारी संगठनों को भी आगे आना चाहिए। अपनी सुरक्षा के साथ साथ अपने कर्मचारियों तथा ग्राहकों की सुरक्षा पर भी ध्यान देने से कोविड (Covid-19) की रोकथाम में मदद मिलेगी। (आईएएनएस)
Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh