मध्य प्रदेश(MP) में एंटी माफिया अभियान में राज्य शासन ने भू-माफिया, गुण्डों और आदतन अपराधियों के विरूद्ध सख्त रूख अपनाते हुए दो साल में 18 हजार करोड़ से ज्यादा की भूमि मुक्त कराई गई है। यह दावा गृह विभाग ने किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक के पूर्व गृह विभाग के प्रेजेन्टेशन में बताया गया कि 15 हजार 397 एकड़ से अधिक राजस्व, नगरीय निकाय और वन भूमि को मुक्त कराया गया है। साथ ही 6105 एकड़ निजी और अन्य विभागों की भूमि भी मुक्त कराई गई है। मुक्त कराई गई भूमि की कीमत 18 हजार 146 करोड़ रुपए है। भू-माफिया, गुंडों और आदतन अपराधियों के 12 हजार 640 अवैध निर्माण, जिसमें मकान, दुकान, गोदाम, मैरिज गार्डन, फैक्ट्री आदि शामिल हैं, नियमानुसार तोड़े एवं हटाये गये।
मुख्यमंत्री चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती से गुंडे, माफियाओं, आदतन अपराधियों का सफाया किया जाए। आम जनता को उनसे मुक्ति दिलाने के लिए सख्त एक्शन लें, जिससे वे या तो सुधर जाएं या फिर मध्यप्रदेश छोड़ कर चले जाएं। प्रदेश में किसी भी असामाजिक तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आईएएनएस(DS)