ईवीएम को दोष देना बंद करें : कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम। (Twitter)
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम। (Twitter)
Published on
1 min read

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि चुनाव में हार के लिए ईवीएम को दोष देना बंद करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "किसी भी चुनाव के जो भी परिणाम हो, ईवीएम को दोष देना बंद करना चाहिए। मेरे अनुभव में, ईवीएम प्रणाली मजबूत, सटीक और भरोसेमंद है।"

इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता उदित राज ने कहा था कि 'यहां तक कि अंतरिक्ष यान को भी जमीन से नियंत्रित किया जा सकता है, इसलिए ईवीएम को भी हैक किया जा सकता है।'

चुनाव आयोग ने इन दावों को खारिज किया है और कहा कि ईवीएम टेंपर प्रूफ है और इससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

शुरुआती रूझानों में महागठबंधन को बढ़त हासिल हुई थी, लेकिन जैसे ही मतों की गिनती आगे बढ़ी, भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है।(आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com