‘Indian Variant’ लिखे कंटेंट को सोशल मीडिया से तुरतं हटाने को कहा गया

Indian Variant लिखे कंटेंट को सोशल मीडिया से हटाने का सर्कार का आदेश।(Pexel)
Indian Variant लिखे कंटेंट को सोशल मीडिया से हटाने का सर्कार का आदेश।(Pexel)
Published on
2 min read

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से उन सभी कंटेंट को तुरंत हटाने के लिए कहा है, जो कोरोनावायरस के 'Indian Covid Variant' को संदर्भित करती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए एक एडवाइजरी में एमईआईटी ने कहा कि यह फर्जी खबरों, प्लेटफॉर्म पर कोरोनावायरस से संबंधित गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पहले की सलाह के अनुरूप है।

मंत्रालय ने कहा कि यह उसके संज्ञान में आया है कि एक झूठा बयान ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा है, जिसका अर्थ है कि कोरोनावायरस का एक 'Indian Covid Variant' पूरे देश में फैल रहा है।

डब्ल्यूएचओ ने यह कहा था कि किसी देश के नाम से वायरस नहीं जोड़ सकते हैं। (Wikimedia Commons)

मंत्रालय ने कहा, "यह पूरी तरह से गलत है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा वैज्ञानिक रूप से कहे जाने वाले कोविड 19 का ऐसा कोई संस्करण नहीं है। WHO ने अपनी किसी भी रिपोर्ट में 'WHO' शब्द को कोरोनवायरस के बी 1617 वैरिएंट के साथ नहीं जोड़ा है।"

यह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 12 मई को पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है और अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उन सभी सामग्रियों को हटाने के लिए कहा गया है जो कोविड के 'Indian Covid variant' को संदर्भित करती हैं।(आईएएनएस-SHM)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com