बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए जारी हुआ टोल फ्री टेली नम्बर

कोरोनाकाल में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। (Unsplash)
कोरोनाकाल में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। (Unsplash)
Published on
1 min read

कोरोना के चलते बच्चों को मानसिक समस्याओं के दौर से गुजरना पड़ रहा है। बच्चों की समस्याओं के निदान के लिए मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पहल करते हुए संवेदना नाम से टोल फ्री टेली काउंसिलिंग शुरु की है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि, कोविड-19 के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है।

ऐसे बच्चे टोल फ्री नम्बर पर सुबह 10 से एक बजे तक और दोपहर तीन बजे से रात्रि आठ बजे तक सोमवार से शनिवार अपनी समस्याओं पर विषय विशेषज्ञों, काउंसलर से बात कर सकते हैं।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा शुरु की गइ्र्र 'संवेदना' नाम से टोल फ्री टेली काउंसलिंग का नम्बर 1800-1212-830 जारी किया गया है। इस पर बच्चे कॉल कर विशेषज्ञों से बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। (आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com