गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए ट्विटर लाएगा ये नया फीचर

अब ट्रेंडिंग विषय की स्पष्ट जानकारी दी जाएगी कि वह क्यों ट्रेंड में है।(सांकेतिक तस्वीर, Pexels)
अब ट्रेंडिंग विषय की स्पष्ट जानकारी दी जाएगी कि वह क्यों ट्रेंड में है।(सांकेतिक तस्वीर, Pexels)

अपने मंच पर गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के प्रयास में ट्विटर ने ऐलान किया है कि ट्रेंड्स पर पिन किए हुए ट्वीट्स और विवरण को शामिल किया जाएगा ताकि इस बात को समझाने में आसानी हो कि उनके प्लेटफॉर्म पर कोई विषय क्यों ट्रेंड कर रहा है। आने वाले हफ्तों में, ट्विटर यूजर्स को ट्रेंड में चल रहे विषयों पर संक्षित में एक विवरण देखने को मिल सकता है और साथ ही मदद के लिए इनके संदर्भित विषय की भी जानकारी होगी।

ट्विटर ने मंगलवार को अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "विवरण में विषय की बिल्कुल सही व स्पष्ट जानकारी दी जाएगी कि फलानां विषय क्यों ट्रेंड में है।"

इसमें आगे कहा गया, "आज से, कुछ ट्रेंड्स में संबंधित ट्वीट भी पिन किए होंगे ताकि विषय पर गहरी समझ पैदा किया जा सके ।"

कंपनी ने कहा, विवरणों को ट्विटर क्यूरेशन टीम द्वारा विकसित किया जाएगा।

इन्हें आईओएस और एंड्रॉयड के लिए ट्विटर डॉट कॉम और ट्विटर पर उपलब्ध कराया जाएगा।(आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com