राममंदिर निर्माण के लिए यूपी के डिप्टी सीएम ने दी 30 महीने की सैलरी

राममंदिर निर्माण के लिए यूपी के डिप्टी सीएम ने दी 30 महीने की सैलरी
Published on
1 min read

 उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने 30 महीने का वेतन दे दिया है। यह राशि शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को सौंपी गई।

पत्रकारों से बात करते हुए मौर्य ने कहा, "मैं सबसे पहले एक राम भक्त हूं, फिर जाकर राज्य का उप-मुख्यमंत्री हूं।" उप-मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण के लिए राज्य के पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की तरफ से 1.10 करोड़ रुपये का एक चेक भी सौंपा।

यह भी पढ़ें : NEAT Kargil 2021 : "कारगिल की खूबसूरती देखने पर लोग विदेश जाना भूल जाएंगे"

उन्होंने कहा, "राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश से सहयोग की मांग की जा रही है क्योंकि इसके लिए पांच पीढ़ियों ने अपनी आहुति दी है। एक ऐसी परिस्थिति में सभी से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।" (आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com