आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली

IPL 2021 के इस सीजन में विरत कोहली ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.(Wikimedia Commons)
IPL 2021 के इस सीजन में विरत कोहली ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.(Wikimedia Commons)
Published on
1 min read

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल के साथ पहले विकेट के लिए 181 रनों की शतकीय साझेदारी की। उन्होंने नाबाद 72 रनों की पारी खेली और 6000 रन के आंकड़े को छूआ। कोहली का इस सीजन में यह पहला अर्धशतक है।

कोहली के बाद अब सुरेश रैना (5448 रन) और शिखर धवन (5428 रन) हैं, जो दोनों बल्लेबाज 500 रन पीछे हैं।

राजस्थान के खिलाफ गुरुवार का मैच कोहली का आईपीएल में 196वां मैच था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 500 से अधिक चौके और 200 से अधिक छक्के लगाए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने देवदत्त पडिकल (नाबाद 101) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुरुवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया।

बेंगलोर की इस सीजन में यह लगातार चौथी जीत है। टीम को अब तक एक भी हार नहीं मिली है। बेंगलोर ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार लगातार चार मैच जीते हैं।(आईएएनएस-PK)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com