प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने आज अपने राष्ट्र ने नाम सम्बोधन में यह ऐलान करते हुए कहा केंद्र सरकार तीनो कृषि कानूनों(Three Farm Laws) को वापस ले रही है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा की हम शायद हमारे कुछ किसान भाइयों को कानूनों की गुणवत्ता के बारे में समझा नहीं पाए। प्रधानमंत्री ने सभी आंदोलनरत किसानो को अपने-अपने घर वापस लौट जाने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद एक तरफ समूचा विपक्ष इसे सरकार की हार और किसानो की जीत बता रहा है वहीं जबकि कई नेता ऐसे भी जो इस फैसले पर प्रधानमंत्री का आभार भी जाता रहे हैं। उन्ही नेताओं में से एक नेता हैं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह(Captain Amrinder Singh)। बता दें की अमरिंदर सिंह ने बीते सितम्बर महीने में पंजाब के मुख्यमंत्री पद और कांग्रेस(Congress) से इस्तीफा दे दिया था। अब वे नै पार्टी बनाकर पंजाब में अपनी नई पारी शुरू करने को तैयार हैं।
अमरिंदर ने ट्वीट कर कहा, "अच्छी खबर! गुरु नानक जयंती के पवित्र अवसर पर हर पंजाबी की मांगों को मानने और 3 काले कानूनों को निरस्त करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद।" अमरिंदर ने आगे कहा की केंद्र सरकार किसानो के विकास के लिए आगे काम करना जारी रखेगी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Wikimedia Commons)
तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कैप्टन ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर वो भाजपा(Bhajpa) के साथ बातचीत को तैयार हैं।
उन्होंने ने आंदोलनरत किसानो से आंदोलन खत्म कर अपने मूल स्थान पर लौटने की अपील की।
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "यह न केवल किसानों के लिए बड़ी राहत के रूप में आया है, बल्कि पंजाब की प्रगति के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। मैं किसानों के विकास के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं। मैं पंजाब के लोगों से वादा करता हूं मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक कि मैं हर एक की आँख से आँसू पोंछ न दूँ।"
अमरिंदर सिंह ने 2 नवंबर को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सात पन्नों का पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस रखा।
उन्होंने राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बाद सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
Input-IANS ; Edited By- Saksham Nagar