‘बबुआ’ नोटबंदी का विरोध क्यों करते थे, अब जनता समझ रही है : योगी

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश (Image: Yogi Adityanath, Twitter)
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश (Image: Yogi Adityanath, Twitter)

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को प्रतापगढ़ में जनविश्वास यात्रा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा। सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, कमरे नोटों से भरे पड़े हैं। अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी (Demonetisation) का विरोध क्यों करता था।

योगी ने इस दौरान यहां 554 करोड़ रुपये की 378 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारों ने देश-प्रदेश में पांच दशक तक शासन किया, लेकिन प्रतापगढ़ में मेडिकल कालेज (Medical College) क्यों नहीं बनाया।

मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने राजनैतिक पार्टियों में परिवारवाद की आलोचना करते हुए कहा कि एक पार्टी है भाई-बहन की, एक चाचा-भतीजे की और एक है बुआ-भतीजे की। यानी यह लोग वंशवाद-परिवारवाद को राजनीति से अलग नहीं कर पा रहे हैं। अगर आगे सत्ता के लिए चाचा-भतीजे में मारपीट होती है तो प्रदेश का हाल क्या होगा।

कोरोना (Covid-19) महामारी का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि कोरोना के दौरान सपा के नेता कहीं दिखाई दिए। वह तो गरीबों के राशन को हड़प कर ले जाते थे। सपा, बसपा और कांग्रेस यह सब आपके संकट के समय नहीं थे।

योगी (Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि नोटबंदी का बबुआ विरोध कर रहे थे। इस अवैध कमाई का पैसा कभी न कभी तो निकलता ही निकलता। लेकिन गरीबों की हाय बहुत तेजी से लगती है, तभी तो यह पैसा बाहर आ पाया। हमारी सरकार प्रतापगढ़ के 120 गांवों में पेयजल स्कीम लागू कर रही है। अब इन गांवों की बहन-बेटियों और बहुओं को पानी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हमारी सरकार यही योजना प्रदेश के 50 हजार गांवों में लागू करने जा रही है। कोरोना काल के 22 महीने होने जा रहे हैं, इनमें से यह सब 20 महीने से गायब थे। विपत्ति के समय यह सब होम क्वारंटीन थे। अब इन्हें राजनीति से क्वारंटीन करने का समय आ गया है। वहीं हमारी सरकार आपके साथ खड़ी रही। ऐसे में जो विपत्ति के समय साथ दे तो सुख के समय में आपको उसके साथ रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की बनाई वैक्सीन (Covid Vaccine) जरूर लगवाएं। क्योंकि जैसे हमारी सरकार दंगाइयों को पास नहीं भटकने दे रही है, उसी तरह यह वैक्सीन भी कोरोना को पास नहीं भटकने देगी।

अपनी सरकार द्वारा किये गए कामों का बखान करते हुए मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने कहा कि अगर सोच ईमानदार होती है तो काम दमदार दिखाई देता है। हमारी सरकार के सभी लोग जनविश्वास यात्रा को लेकर आपके पास आए हैं। आपका साथ रहेगा तो कमल ही खिलेगा, क्योंकि कमल ही कल्याण का कारक बनेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पहले की सरकारों के मन में गरीबों, विधवा महिलाओं, बेटियों के लिए कोई जगह नहीं थी, केवल वोटबैंक की राजनीति करते थे। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com