मुख्यमंत्री धामी: धर्म और राजनीति कभी अलग नहीं रहा है, दोनों ही एक दूसरे के पूरक रहे हैं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राजनीति कभी धर्म से अलग नहीं रही, दोनों एक दूसरे के पूरक रहे हैं। (Wikimedia Commons)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राजनीति कभी धर्म से अलग नहीं रही, दोनों एक दूसरे के पूरक रहे हैं। (Wikimedia Commons)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जो अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर हैं, उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि राजनीति कभी धर्म से अलग नहीं रही, दोनों एक दूसरे के पूरक रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी, जो अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर हैं,

"बचपन से ही हमने अयोध्या में राम मंदिर का सपना देखा और कामना की थी।" उन्होंने संवाददाताओं से कहा, अब यह सपना साकार हो रहा है। लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद से मैं कई बार अयोध्या जा चुका हूं, लेकिन इस बार बात अलग है।

धामी ने कहा, यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है। मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ा हूं और कम से कम 50 बार अयोध्या का दौरा कर चुका हूं। मैं बचपन से अयोध्या आता रहा हूं।

किसान सम्मान निधि, किसानों की आय दोगुनी करना या कोई अन्य योजना, इन सभी को लागू किया जा रहा है। (Wikimedia Commons)

किसान आंदोलन के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "मैं एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूं और मेरे परिवार के सदस्य भी सेना में हैं। हमारी सरकारें लगातार किसानों के लिए काम कर रही हैं। किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाओं को लागू किया जा रहा है। उत्तराखंड में किसान सम्मान निधि, किसानों की आय दोगुनी करना या कोई अन्य योजना, इन सभी को लागू किया जा रहा है।

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर धामी ने कहा, 'उत्तराखंड में पांच लोकसभा और दो राज्यसभा सांसद हैं। विधानसभा चुनाव के लिए हमने 'इस बार 60 पार' का नारा दिया है।

रविवार को धामी एक आश्रम के भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जिसका निर्माण दिल्ली सेवा धाम कर रहा है।

Input: IANS; Edited By: Tanu Chauhan

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com