तमिलनाडु में तत्काल प्रभाव से लागू होना चाहिए धर्मांतरण विरोधी कानून- BJP

तमिलनाडु मे तत्काल प्रभाव से लागू होना चाहिए धर्मांतरण विरोधी कानून- भाजपा
तमिलनाडु मे तत्काल प्रभाव से लागू होना चाहिए धर्मांतरण विरोधी कानून- भाजपा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bhartiye Vidyarthi Parishad) के छात्रों और नेताओं की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग करते हुए, भाजपा(BJP) ने मांग की है कि द्रमुक सरकार को राज्य विधानसभा के आगामी सत्र में तमिलनाडु में तुरंत धर्मांतरण विरोधी कानून बनाना चाहिए।

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोयंबटूर दक्षिण से विधायक वनथी श्रीनिवासन ने 14 फरवरी को चेन्नई शहर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने वाले एबीवीपी के 33 छात्रों और नेताओं को गिरफ्तार करने और सलाखों के पीछे डालने के लिए डीएमके सरकार की निंदा की है।

उसने कहा कि एबीवीपी(ABVP) के छात्र और कार्यकर्ता केवल एक स्कूली छात्रा लावण्या के लिए न्याय की मांग कर रहे थे, जिसने तमिलनाडु के तंजावुर जिले में मना करने के बाद उसके स्कूल अधिकारियों द्वारा उसे धर्म परिवर्तन और परेशान करने के बाद आत्महत्या कर ली थी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Wikimedia Commons)

श्रीनिवासन ने कहा कि एबीवीपी से जुड़े प्रदर्शनकारी छात्र केवल अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, धरने पर बैठे हैं और लावण्या को न्याय दिलाने के लिए नारे लगा रहे हैं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन(M.K. Stalin) के चेन्नई स्थित आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। एबीवीपी की राष्ट्रीय महासचिव निधि त्रिपाठी सहित 33 छात्रों को विरोध करते हुए गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ झूठे आरोप और आपराधिक मामले दर्ज करके हिरासत में भेज दिया गया।


चीन के कर्ज में डूबे श्री लंका की भारत से गुहार | Sri Lanks Crisis | Sri lanks China News | Newsgram

youtu.be

"मैं डीएमके सरकार(DMK Government) के इस व्यवहार की कड़ी निंदा करता हूं। मैं मुख्यमंत्री स्टालिन को याद दिलाना चाहता हूं कि वह लावण्या को न्याय मिलने तक लड़ने वाली आवाजों को दबा नहीं सकते। हमारा संकल्प केवल मजबूत होगा। मैं मुख्यमंत्री और डीएमके सरकार से रिहा करने का आग्रह करता हूं 33 छात्रों को बिना शर्त और तुरंत। मैं स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करके लावण्या के लिए न्याय चाहती हूं, जिन्होंने उसे अपना धर्म बदलने के लिए परेशान किया, जिससे उसे चरम कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।"

श्रीनिवासन ने मांग की कि द्रमुक सरकार को राज्य विधानसभा के आगामी सत्र में तमिलनाडु में तुरंत एक धर्मांतरण विरोधी कानून बनाना चाहिए, जो लावण्या और उनके परिवार के सदस्यों के लिए सच्चा न्याय होगा।

Input-IANS; Edited By-Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com