तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति को अपवित्र करने के आरोप में हिन्दू कार्यकर्ता गिरफ्तार

तमिल नाडु में पेरियार की मूर्ति (IANS)
तमिल नाडु में पेरियार की मूर्ति (IANS)

हिंदू मुन्नानी के दो कार्यकर्ताओं को पोदनूर पुलिस ने मंगलवार को कोयंबटूर में पेरियार की मूर्ति को अपवित्र करने के अराोप में गिरफ्तार किया है। थान्थाई पेरियार स्टडी सेंटर के सामने की मूर्ति रविवार की सुबह केसर पाउडर और चप्पलों की माला से अपवित्र पाई गई थी।

द्रविड़ कड़गम (डीके) और थान्थाई पेरियार द्रविड़ कड़गम (टीपीडीके) ने पेरियार की प्रतिमा को तोड़े जाने के खिलाफ सोमवार को पूरे तमिलनाडु में विरोध मार्च निकाला था, जिन्हें द्रविड़ आंदोलन के जनक के रूप में माना जाता है।

पोदनूर पुलिस ने पास की दुकान से प्राप्त सीसीटीवी ²श्यों का विस्तृत अध्ययन किया और हिंदू मुन्नानी के दो वार्ड पदाधिकारियों की पहचान की। गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहन राज और अरुण कार्तिक के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधियों को न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Input: IANS ; Edited By: Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com