ड्रीम स्पोर्ट्स ने आठ अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाए 84 अरब डॉलर!

ड्रीम स्पोर्ट्स ने फाल्कन एज, डीएसटी ग्लोबल, डी1 कैपिटल, रेडबर्ड कैपिटल और टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में इतना बड़ा निवेश प्राप्त किया है।(Twitter)
ड्रीम स्पोर्ट्स ने फाल्कन एज, डीएसटी ग्लोबल, डी1 कैपिटल, रेडबर्ड कैपिटल और टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में इतना बड़ा निवेश प्राप्त किया है।(Twitter)

खेल प्रौद्योगिकी कंपनी(sports technology company) ड्रीम स्पोर्ट्स(dream sports) ने विभिन्न निवेशकों से 84 करोड़ डॉलर (करीब 6,252.2 करोड़ रुपये) जुटाए है। इस लिहाज से कंपनी का मूल्यांकन आठ अरब डॉलर बैठता है। ड्रीम स्पोर्ट्स ने फाल्कन एज, डीएसटी ग्लोबल, डी1 कैपिटल, रेडबर्ड कैपिटल और टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में इतना बड़ा निवेश प्राप्त किया है।

कंपनी(Dream sports) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वित्तपोषण के इस दौर में टीपीजी और फुटपाथ वेंचर्स जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी भाग लिया। यह खेल के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े निवेश में से एक है। बता दें, यह कम्पनी वर्ष 2008 में हर्ष जैन(Harsh Jain) और भावित सेठ द्वारा स्थापित है। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है और इसमें करीब हजार से ज्यादा लोग कार्यरत हैं।

ड्रीम के सीईओ और सह-संस्थापक हर्ष जैन (Twitter)

ड्रीम के सीईओ(CEO) और सह-संस्थापक हर्ष जैन(Harsh Jain) ने कहा, "हमारा मिशन खेलों में प्रशंसकों से लेकर एथलीटों, टीमों और लीग और सभी हितधारकों के लिए निवेश, नवाचार और धन सृजन का एक उद्यमी-नेतृत्व वाला चक्र बनाना है। डीएसटी ग्लोबल के मैनेजिंग पार्टनर राहुल मेहता ने कहा, "हम भारत में स्पोर्ट्स टेक कंपनी बनाने के उनके विजन में ड्रीम स्पोर्ट्स परिवार के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं।"

अपको बता दें, ड्रीम कैपिटल(Dream sports) ने दस कंपनियों का एक प्रारंभिक पोर्टफोलियो बनाया है, जो मुख्य रूप से भारत में शुरूआती चरण के निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसमें फिटर, सोस्ट्रोंक, खेलोमोर और एलेवर शामिल हैं।ड्रीम स्पोर्ट्स के पास मौजूदा समय में ड्रीम कैपिटल, फैनकोड, ड्रीम11, ड्रीमसेटगो, ड्रीम गेम स्टूडियोज और ड्रीमपे जैसे ब्रांड हैं।

input : आईएएनएस ; Edited by Lakshya Gupta

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें/

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com