Jewar Airport: लॉजिस्टिक पार्क में 1000 हज़ार करोड़ रुपये निवेश करेगी कंपनी

जेवर एयरपोर्ट(Jewar Airport) का असर अब साफ देखने को मिल रहा है।
Jewar Airport: लॉजिस्टिक पार्क में 1000 हज़ार करोड़ रुपये निवेश करेगी कंपनी(IANS)

Jewar Airport: लॉजिस्टिक पार्क में 1000 हज़ार करोड़ रुपये निवेश करेगी कंपनी(IANS)

Jewar Airport

न्यूज़ग्राम हिंदी: जेवर एयरपोर्ट(Jewar Airport) का असर अब साफ देखने को मिल रहा है। कजाकिस्तान की कंपनी यहां के लॉजिस्टिक पार्क को विकसित करेगी। इसके लिए उसने 200 एकड़ जमीन की मांग की है। इसमें वह 1000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। अपना यह प्रस्ताव गुरुवार को कजाकिस्तान की कंपनी ने यमुना अथॉरिटी की प्रभारी सीईओ मोनिका रानी से मुलाकात कर उन्हें सौंपा। कजाकिस्तान से आई कंपनी के अधिकारियों ने यमुना अथॉरिटी में पहुंचकर प्रभारी सीईओ मोनिका रानी से मुलाकात की। कंपनी के प्रतिनिधिमंडल में समूह के अध्यक्ष एवं रणनीतिक निदेशक इवान मर्ज़ीलिकिन, सीईओ विटाली मर्जीलिकिन, इरीना पींगगोरिना, अमरदीप सिंह और कैप्टन राहुल वर्मा शामिल रहे।

<div class="paragraphs"><p>Jewar Airport: लॉजिस्टिक पार्क में 1000 हज़ार करोड़ रुपये निवेश करेगी कंपनी(IANS)</p></div>
अर्जुन राम मेघवाल बने केंद्रीय कानून मंत्री, जानिए कौन है मेघवाल



एएल स्टाइल कंपनी ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बाजना-टप्पल में प्रस्तावित मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की इच्छा जताई है। इसके लिए उसने 200 एकड़ जमीन मांगी है। अधिकारियों ने पीपीपी मॉडल के जरिये इस परियोजना को बढ़ाने के लिए कहा। पर कंपनी ने खुद जमीन खरीदकर काम करने की इच्छा जताई है। इस परियोजना से यहां पर प्रत्यक्ष रूप से 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

यह कंपनी कंप्यूटर, नेटवर्क, इंस्टालेशन डिवाइस, कंपोनेंट, बच्चों के लिए खिलौने, मौसमी सामान और मोबाइल फोन आदि के क्षेत्र में काम करती है। इस कंपनी को कजाकिस्तान और किर्गिस्तान में फोर्ब्स पत्रिका ने शीर्ष 100 कंपनियों में से 35वां स्थान दिया है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com