RCEP 15 सदस्य देशों के लिए 2 जून से लागू होगा

2 जून को फिलीपिंस के लिए प्रभावी होने के बाद RCEP सभी 15 सदस्य देशों के लिए प्रभावी होगा।
RCEP 15 सदस्य देशों के लिए 2 जून से लागू होगा(IANS)

RCEP 15 सदस्य देशों के लिए 2 जून से लागू होगा(IANS)

Published on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: 2 जून को फिलीपिंस के लिए प्रभावी होने के बाद RCEP सभी 15 सदस्य देशों के लिए प्रभावी होगा। दुनिया में सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र पूर्ण कार्यान्वयन के नए चरण में प्रवेश करेगा। बताया जाता है कि चीन फिलीपिंस का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार, आयात का सबसे बड़ा स्रोत देश, और तीसरा बड़ा निर्यात बाजार है। आरसीईपी के प्रभावी होने के बाद चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र के आधार पर चीन के ऑटोमोबाइल और पार्ट्स, कुछ प्लास्टिक उत्पादों, वस्त्रों व कपड़ों और एयर कंडीशनिंग व वाशिंग मशीन आदि वस्तुओं के लिए फिलीपिंस शून्य टैरिफ समाधान अपनाएगा।

<div class="paragraphs"><p>RCEP 15 सदस्य देशों के लिए 2 जून से लागू होगा(IANS)</p></div>
आलिया भट्ट मेट गाला में करेंगी डेब्यू, जानिए कैसा होगा आउटफिट



सेवा और निवेश के क्षेत्र में फिलीपिंस ने 100 से अधिक सेवा विभागों के लिए बाजार खोलने का वचन दिया। वाणिज्य, दूरसंचार, वितरण, वित्त, कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों में विदेशी निवेशकों के दाखिले में ज्यादा निश्चित वचन दिया जाएगा।

आरसीईपी के पूरी तरह से प्रभावी होने के बाद चीन और आरसीईपी के सदस्य देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ेगा, चीन में उपभोग के विस्तार की मांग पूरी होगी, क्षेत्रीय औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी और विश्व अर्थव्यवस्था की दीर्घकालीन समृद्धि व विकास बढ़ेगा।


--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com