सोने की कीमत में मंगलवार को आया उछाल

सोने की कीमतों में मंगलवार को तेजी आई और कॉमेक्स पर धातु की कीमतों में मामूली तेजी आई।
सोने की कीमत में मंगलवार को आया उछाल(Wikimedia Commons)

सोने की कीमत में मंगलवार को आया उछाल(Wikimedia Commons)

Published on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: सोने की कीमतों में मंगलवार को तेजी आई और कॉमेक्स पर धातु की कीमतों में मामूली तेजी आई। यह बात विश्लेषकों ने कही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "सोने की कीमतों में मंगलवार को कारोबार हुआ, कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 0.74 प्रतिशत बढ़कर 2,006.0 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थीं। एमसीएक्स पर सोना जून वायदा अनुबंध दोपहर सत्र तक 0.80 प्रतिशत बढ़कर 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।"

गांधी के अनुसार, पीली धातु की कीमतें 2,000 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहीं। व्यापारी फेडरल रिजर्व पॉलिसी पथ पर सुराग के लिए अधिक अमेरिकी मैक्रों डेटा का इंतजार कर रहे हैं।

हाल ही में सोने की कीमतों को मजबूत निवेश मांग से समर्थन मिला और एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों ने पिछले कारोबारी सत्र में सोने के 3,488 ट्रॉय औंस जोड़े।

कॉमेक्स हाजिर सोना अल्पावधि में 1,987 डॉलर से 2,010 डॉलर प्रति औंस के दायरे में उतार-चढ़ाव की संभावना है। कॉमेक्स हाजिर सोना 1,987 डॉलर/1,980 डॉलर प्रति औंस पर समर्थन और 2,010 डॉलर/2019 डॉलर प्रति औंस पर रेजिस्टेंस है। गांधी ने कहा कि एमसीएक्स गोल्ड जून वायदा का समर्थन 60,080 रुपये प्रति 10 ग्राम और रेजिस्टेंस 60,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

<div class="paragraphs"><p>सोने की कीमत में मंगलवार को आया उछाल(Wikimedia Commons)</p></div>
'Bhola' Film: अजय देवगन ने प्रशंसकों को गाने का क्लिप भेजा



मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी के मुताबिक, कॉमेक्स पर व्यापक रुझान 1,985-2,010 डॉलर के दायरे में हो सकता है और घरेलू मोर्चे पर कीमतें 59,800 रुपये से 60,800 रुपये के दायरे में हो सकती हैं।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com