सरकर का सिर-दर्द कम करने Tata Group एक बार फिर आया आगे

सरकारी कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) को खरीदेगा TATA Group [Wikimedia Commons]
सरकारी कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) को खरीदेगा TATA Group [Wikimedia Commons]
Published on
1 min read

18000 करोड़ की बोली लगाकर Air India को खरीदने के बाद Tata Group एक बार फिर सरकार के दूसरे सिर-दर्द वाले सरकारी कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) को खरीदने के लिए तैयार है। ओडिशा में स्थित 1.1 मीट्रिक टन क्षमता वाला इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट NINL को टाटा ग्रुप के Tata Steel कंपनी द्वारा अधिग्रहित किया जाएगा।

यहाँ बता दें कि NINL भी काफी समय से घाटे में चल रही है और पिछले दो सालों से बंद पड़ी हुई है। इसके ऊपर 6,600 करोड़ रूपए से ज़्यादा का क़र्ज़ है। डीएनए हिंदी में छपे टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेन्द्रन के वक्तव्य के अनुसार NINL का अधिग्रहण चालू वित्त वर्ष के पहली तिहाई में ही पूरा कर लिया जाएगा। टाटा स्टील ने 31 जनवरी को इस कंपनी की 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 12,100 करोड़ रुपए की बोली जीतने की घोषणा की।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि टाटा ग्रुप इस कंपनी को खरीद ले पर एक एग्रीमेंट के अनुसार इसमें सभी कर्मचारियों पूर्ववत् बने रहेंगे। इस एग्रीमेंट के तहत कंपनी एक वर्ष तक कर्मचारियों की छटनी नहीं कर सकती।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com