8 बॉलीवुड फिल्में जो हमें जिंदगी के कई सबक सिखाती हैं

बॉलीवुड सिर्फ गाने, डांस और ड्रामा तक सीमित नहीं है। कई फिल्में हमारी जिंदगी को समझने और जीने का तरीका सिखाती हैं। दोस्ती, प्यार, खुद को समझना, सपनों के पीछे भागना या डर का सामना करना, ये सब फिल्में हमें दिखाती हैं। आइए जानते हैं 8 ऐसी बॉलीवुड फिल्में जिनसे हमें जीवन के महत्वपूर्ण सबक मिलते हैं।
Dear Zindagi
8 बॉलीवुड फिल्में जो हमें जिंदगी के कई सबक सिखाती हैंX
Published on
Updated on
4 min read

डिअर ज़िन्दगी (Dear Zindagi)

Dear Zindagi, हमें सिखाती है कि जिंदगी हमेशा परफेक्ट नहीं होती और हमें भी परफेक्ट होने की जरूरत नहीं है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का किरदार, काइरा (Kaira), थेरेपी में सीखती है कि “सही कुर्सी” और “गलत कुर्सी” जैसी चीज़ें जिंदगी में भी होती हैं। जैसे हमें सही कुर्सी ढूंढनी पड़ती है, वैसे ही हमें सही रास्ता या सही रिश्ते खोजने पड़ते हैं और बहुत बार उस सही कुर्सी या सही इंसान मिलने से पहले हम कई गलत कुर्सियों का सामना करते है।

फिल्म यह भी दिखाती है कि बचपन का दर्द और अकेलापन बड़े होकर हमारे रिश्तों में डर पैदा कर सकते हैं। काइरा डरती है कि लोग उसे छोड़ देंगे, इसलिए वह उन्हें पहले छोड़ देती है। फिल्म में टूटी कुर्सी का सुंदर उदाहरण भी है। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) जिन्होंने फिल्म में काइरा के थेरेपिस्ट का किरदार निभाया है वह कहते है की, “हर टूटी हुई चीज जोड़ी जा सकती है”, यानी टूटा हुआ दिल भी ठीक हो सकता है। थेरेपी, प्यार और खुद को स्वीकारने से काइरा सीखती है कि अपनी कमियों को अपनाना और खुद को ठीक करना और साथ ही दुसरो और खुदको माफ़ करना ही असली ताकत है।

३ इडियट्स (3 Idiots)

3 Idiots यह सिखाती है कि पढ़ाई सिर्फ किताबें याद या रट्टा मरने के लिए नहीं है। असली पढ़ाई मतलब समझना, सवाल करना और चीज़ों को खुद अनुभव करना है। रांचो कहता है, “एक्सीलेंस (Excellence) के पीछे भागो, सक्सेस (success) झक मारके पीछे आएगी”, मतलब मेहनत और लगन से किया काम आपको सफलता दिलाएगा।

फिल्म में दोस्ती का भी बड़ा महत्व दिखाया गया है। दोस्त इतने सच्चे हैं कि रांचो के लिए फ्लाइट छोड़ देते हैं, एक बिना पैंट के उसे खोजने निकल जाता है। साथ ही, फिल्म यह भी दिखाती है कि पढ़ाई के दबाव से कुछ लोग बहुत परेशान हो जाते हैं और एक दोस्त यहां तक कि खुदखुशी (suicide) तक कर लेता है। ये हमें याद दिलाता है कि दोस्ती और मानसिक स्वास्थ्य भी बहुत जरूरी है।

तारे ज़मीन पर (Taare Zameen Par)

Taare Zameen Par इशान (Ishaan) नाम के डिस्लेक्सिक (Dislexic) बच्चे की कहानी है। वह बहुत टैलेंटेड है, लेकिन पढ़ाई में कमजोर है। उसके बड़े भाई के पास माता-पिता का पूरा समर्थन है, लेकिन इशान को ज़बरदस्ती हॉस्टल भेज दिया जाता है। हॉस्टल में वह बहुत रोता है और अकेलापन महसूस करता है।

फिर उसके जीवन में एक टीचर आता है, जो उसे सिर्फ पढ़ाई नहीं करवाता, बल्कि खेल-खेल में सिखाता है, दोस्तों से मिलवाता है और उसका आत्मविश्वास वापस लाता है। फिल्म बताती है कि हर बच्चा अलग होता है और अलग होने का मतलब बेकार होना नहीं है। सही मदद और प्यार से हर बच्चा अपनी प्रतिभा दिखा सकता है।

ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara)

Zindagi Na Milegi Dobara हमें याद दिलाती है कि जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है, इसलिए इसे पूरी तरह जीना चाहिए। तीन दोस्तों की यात्रा में हमें दिखाया गया कि डर का सामना करना, नई चीज़ें अनुभव करना और पुराने गिले-शिकवे भूलना ज़रूरी है। पैसा या करियर से ज़्यादा जीवन के अनुभव और दोस्ती महत्वपूर्ण हैं।

3 Idiots यह सिखाती है कि पढ़ाई सिर्फ किताबें याद या रट्टा मरने के लिए नहीं है।
3 Idiots यह सिखाती है कि पढ़ाई सिर्फ किताबें याद या रट्टा मरने के लिए नहीं है। X

वेक अप सीड (Wake Up Sid)

Wake Up Sid दो अलग-अलग लोगों की कहानी है। आइशा (Aisha) नाम की लड़की समझदार, स्वतंत्र और सपनों के पीछे काम कर रही है, जबकि सिड (Sid) खुद को नहीं जानता वो यह नहीं जानता की उसे ज़िन्दगी से क्या चाहिए और धीरे-धीरे सीखता है।

आइशा, सिड को सिखाती है कि स्वतंत्र होना और महत्वाकांक्षी होना जरूरी है। वहीं सिड उसे सिखाता है कि खुश रहना, मज़े करना और जिंदगी का आनंद लेना भी बहुत जरूरी है। ये फिल्म बताती है कि जिंदगी में संतुलन बनाना बहुत जरूरी है, काम के साथ खुशी भी ज़रूरी है।

जब वी मेट (Jab We Met)

Jab We Met हमें सिखाती है कि सबसे पहले हमें खुद से प्यार करना चाहिए। करीना कपूर (Kareena Kapoor) का गीत (Geet) करैक्टर खुद की पसंदीदा है (Mai apni favorite hu) और पूरी जिंदगी में खुद पर भरोसा और प्यार करती है।

फिल्म यह भी दिखाती है कि कभी-कभी एक अजनबी हमें जिंदगी जीना सिखा देता है। गीत, आदित्य को जिंदगी में रोशनी दिखाती है, और बाद में आदित्य (Aditya) गीत की जिंदगी के अंधेरे को दूर करता है। रिश्ते हमेशा 50-50 नहीं होते, कभी कोई 70 देता है तो कोई 30। और जिंदगी में गलतियां भी होने दो। जैसे गीत ट्रेन छूटने पर ही आदित्य से मिली, हर चीज़ का सही समय होता है।

यह जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)

Yeh Jawaani Hai Deewani दोस्ती और सपनों के पीछे जाने का महत्व दिखाती है। जिंदगी में कभी-कभी हमें वो चीज़ें छोड़नी पड़ती हैं जिनसे हम प्यार करते हैं, ताकि अपने सपने पुरे कर सकें। इसलिए चिंता करने के बजाय जो पास है उसका आनंद लेना चाहिए। क्युकी जैसा नैना ने कहा है की कितना भी जितना ट्राई करलो कुछ न कुछ तो छूटेगा ही।

फिल्म यह भी बताती है कि समय और बदलाव रिश्तों को बदल सकते हैं, लेकिन यादें हमेशा साथ रहते हैं।

क्वीन (Queen) 

Queen में रानी की शादी टूट जाती है, लेकिन वह टूटती नहीं। वह अकेले हनीमून पर जाती है, खुद को खोजती है और नई उम्मीद के साथ जीवन शुरू करती है। फिल्म बताती है कि मुश्किलों के बाद भी हम अपनी जिंदगी में फिर से खड़े हो सकते हैं और नई शुरुआत कर सकते हैं।

जिंदगी में गलतियां भी होने दो। जैसे गीत ट्रेन छूटने पर ही आदित्य से मिली
जिंदगी में गलतियां भी होने दो। जैसे गीत ट्रेन छूटने पर ही आदित्य से मिलीX

निष्कर्ष

ये 8 बॉलीवुड फिल्में (Bollywood) हमें सिखाती हैं कि जिंदगी सिर्फ सफलता या असफलता के बारे में नहीं है। ये फिल्में हमें खुद को जानने, रिश्तों की कद्र करने, गलतियों से सीखने, सपनों के पीछे जाने और हर पल को पूरी तरह जीने का महत्व सिखाती हैं। बॉलीवुड सिर्फ मनोरंजन नहीं देता, बल्कि जीवन जीने की प्रेरणा भी देता है।

(Rh/BA)

Dear Zindagi
मायावती: दलितों की सच्ची नेता या राजनीति के लिए किया गया दलितों का इस्तेमाल?

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com