
इस गाने को आईवीवाई (IVY) भोजपुरी यूट्यूब (YouTube) चैनल पर रिलीज किया गया है, जो रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) और यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। प्रशंसक इसे पार्टी एंथम (Anthem) बता रहे हैं और इसकी मस्ती भरी धुनों (Tunes) व शानदार वीडियो (Video) की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मेकर्स ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर गाने की रिलीज की घोषणा करते हुए लिखा, "चांद जी की मखमली आवाज में प्यार का नया रंग, खुशी तिवारी और सैमम भट्टाचार्या के साथ। अब सुनें गाना 'गुलाब' को आईवीआई मूवी (IVY Movie) के यूट्यूब (YouTube) चैनल पर।"
इस गाने में खुशी तिवारी और सैमम भट्टाचार्या की जोड़ी डांस (Dance) करती नजर आ रही है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रही है।
'गुलाब' एक फुल-ऑन एंटरटेनिंग सॉन्ग (full-On Entertaining Song) है, जिसमें चांद जी ने अपनी आवाज (Voice) दी है। वहीं बोल और कंपोज (Compose) अजीत मंडल ने किया है। साथ ही एल.के. लक्ष्मीकांत (Laxmikant) ने संगीत (Music) तैयार किया है। गाने का निर्देशन direction वेंकटेश महेश (Venkatesh Mahesh) ने किया है, जबकि संतोष की कोरियोग्राफी (Choreography) ने वीडियो (Video) को और आकर्षक बनाया है। एडिटिंग (Editing) का जिम्मा कृष्णेंदु अधिकारी ने संभाला है, और प्रोडक्शन (Production) डीआई जीआई डीएनबी (D.I.G.I D.N.B) ने किया है। गाने के बोल और संगीत का तालमेल इसे एक परफेक्ट डांस नंबर (Perfect Dance Number) बनाता है, जो हर उम्र के दर्शकों (Audience) को पसंद आ रहा है।
चांद जी, जो एक भोजपुरी गायक (Singer), संगीतकार (Music Composer) और लेखक (Lyricist) हैं, जिन्हें इंडस्ट्री (Industry) में उभरता सितारा (Star) माना जाता है। उनकी खासियत है कि वह कुछ नया कंटेंट (Content) बनाते हैं। वहीं, सॉन्ग गुलाब (Song Gulab) भी अपने म्यूजिक (Music) से दर्शकों का दिल जीत रहा है।
रिलीज के कुछ ही घंटों में गाने ने यूट्यूब (YouTube) पर कई व्यूज (Views) बटोर लिए हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस इसे 'बेस्ट पार्टी सॉन्ग' (Best Party Song) और 'रिपीट मोड ऑन' (Repeat Mode On) जैसे कमेंट्स के साथ सराह रहे हैं।
[AK]