

अनिर्बन चक्रवर्ती (Anirban Chakraborty), जिन्होंने 'एकेन बाबू' (Eken Babu) की भूमिका निभाई है, ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस किरदार को निभाना उनके लिए बेहद मजेदार अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि यह डिटेक्टिव (Detective) किसी आम जासूस की तरह नहीं है। वह थोड़ा अलग है, उसे खाना बहुत पसंद है, और उसकी अजीबो-गरीब आदतें उसे और भी प्यारा और दर्शकों के लिए मनोरंजक बनाती हैं।
अनिर्बन ने कहा कि अब जब यह शो सोनी सब पर हिंदी में आ रहा है, तो ज्यादा लोग इस प्यारे किरदार और उसकी कहानियों का आनंद ले सकेंगे।
सोनी सब का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि पूरे भारत में दर्शकों तक 'एकेन बाबू' पहुंचाने का मौका देने के लिए आपका आभार। यह शो टीवी (Show TV) पर मौजूद बाकी शो से बिल्कुल अलग है। इसमें मजाक, रोमांच और गर्मजोशी का मिश्रण है, जिससे पूरे परिवार के लोग साथ बैठकर इसे देख सकते हैं और आनंद ले सकते हैं।
सोनी सब के बिजनेस हेड अजय भालवणकर ने भी उत्साह को जाहिर किया और कहा कि 'एकेन बाबू' एक ऐसा डिटेक्टिव है जो अजीबो-गरीब, चतुर और बेहद आकर्षक है। उसकी अनोखी शख्सियत और असामान्य तरीका उसे दर्शकों के लिए रोमांचक बनाता है। अब यह लोकप्रिय बंगाली डिटेक्टिव (Bengali Detective) हिंदी में पूरे भारत के दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है।
अजय भालवणकर ने कहा कि लोग एकेन बाबू के मजाकिया अंदाज, खाने के शौक और सरल व्यवहार से जुड़ पाएंगे और यह शो सोनी सब के लिए एक शानदार कदम साबित होगा।
इससे पहले 'एकेन बाबू' (Eken Babu) ने आठ वेब सीरीज और तीन सफल फिल्में दी हैं, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही हैं। अब यह किरदार टीवी (TV) पर भी अपने अनोखे ह्यूमर, तेज दिमाग और अजीब जासूसी अंदाज के साथ लोगों का मनोरंजन करेगा।
यह शो 24 नवंबर को रात 10 बजे सोनी सब पर प्रसारित होगा।
[AK]