'फर्स्ट कॉपी सीजन 2' में आरिफ के संघर्ष को पर्दे पर दिखाना मुश्किल था : मुनव्वर फारूकी

मुंबई, वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' (First Copy 2) के पहले सीजन की सफलता के बाद, अब दूसरे सीजन में कहानी गहरी और किरदार और भी जटिल हो गए हैं। इस बार, सीरीज ने मुंबई के 2000 के शुरुआती सालों की बदलती दुनिया को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है।
वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी सीजन 2' के निर्देशक मुनव्वर फारूकी का फोटो|
फर्स्ट कॉपी सीजन 2' में आरिफ का संघर्ष और मुंबई की बदलती दुनिया।IANS
Published on
Updated on
2 min read

सीजन 2 में न केवल क्राइम कॉन्ट्रोवर्सी (Crime Controversy) की कहानी दिखाई गई है, बल्कि यह भी दिखाया गया है कि इंसान की महत्वाकांक्षा किस तरह उसके भविष्य को आकार देती है। सीरीज में मुख्य किरदार निभा रहे मुनव्वर फारूकी ने अपना अनुभव साझा किया।

एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी (Munawwar Faruqi) ने कहा कि हर सीन उनके लिए नया और क्रिएटिव टेस्ट लेकर आता है। इस बार उनके किरदार आरिफ को कई मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

मुनव्वर ने कहा, ''मेरे लिए हर सीन चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि आरिफ का किरदार इतना जटिल और अलग है कि उसे निभाना आसान नहीं था। उसके संघर्ष और जद्दोजहद को पर्दे पर दिखाना मुश्किल था। मैंने अपने किरदार के हर भाव पर काफी मेहनत की है।''

मुनव्वर ने कहा, ''आरिफ पैसे के लिए कुछ भी कर सकता है, जबकि मुनव्वर ऐसा कभी नहीं करेगा। अगर मैं आरिफ के जैसा होता, तो अभी आपकी खबरें लूट रहा होता। मैं ऐसा नहीं हूं। आरिफ बहुत चालाक है।''

मुनव्वर फारूकी ने बताया कि सीजन 1 की शूटिंग (Shooting) के दौरान उन्हें जिम्मेदारी का इतना अहसास नहीं हुआ था, लेकिन सीजन 2 में सब कुछ चुनौतीपूर्ण लगा। सेट का दायरा, प्रोडक्शन का पैमाना और किरदारों की जटिलता इस बार कहीं ज्यादा थी। इसके साथ ही नए किरदारों के जुड़ने और पुराने किरदारों के आगे बढ़ने की कहानी ने इसे और रोचक बना दिया।

'फर्स्ट कॉपी सीजन 2' में मुनव्वर फारूकी के अलावा क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza), गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover), साकिब अयूब (Saqib Ayub), आशी सिंह (Ashi Singh), मेयांग चांग (Meiyang Chang), ​​इनाम उल हक (Inam Ul Haq), रजा मुराद (Raza Murad) और नवाब शाह (Nawab Shah) जैसे अनुभवी कलाकार हैं।

[AK]

वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी सीजन 2' के निर्देशक मुनव्वर फारूकी का फोटो|
बॉलीवुड सितारे जो बने नेता: पर्दे से संसद तक का सफ़र

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com