Aashiqana 3: ख़ुशी दुबे स्टंट करती नज़र आएंगी

वेब सीरीज 'आशिकाना'(Aashiqana) के तीसरे सीजन में चिक्की(Chikki) का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री खुशी दुबे(Khushi Dubey) ने शो के लिए स्टंट, किक और पंच सीखे हैं।
Aashiqana 3: ख़ुशी दुबे स्टंट करती नज़र आएंगी(IANS)

Aashiqana 3: ख़ुशी दुबे स्टंट करती नज़र आएंगी(IANS)

Aashiqana 3

Published on
Updated on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: वेब सीरीज 'आशिकाना'(Aashiqana) के तीसरे सीजन में चिक्की(Chikki) का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री खुशी दुबे(Khushi Dubey) ने शो के लिए स्टंट, किक और पंच सीखे हैं, क्योंकि नया सीजन एक्शन पर अधिक फोकस करता है। अभिनेत्री खुशी दुबे ने इस बारे में विस्तार से बताया। दुबे ने कहा, दर्शक आश्चर्यचकित हैं क्योंकि चिक्की इस सीजन में ऐसे स्टंट और एक्शन करती नजर आएंगी जैसा पहले कभी नहीं किया। इसमें तीन गुना एक्शन एवं ड्रामा है और मैं बहुत उत्साहित हूं।

मैंने कई स्टंट, किक, पंच और कई अन्य मूव्स सीखे हैं। जबकि यह चुनौतीपूर्ण था, मैंने इस अनुभव का पूरा आनंद लिया। 'आशिकाना 3' एक्शन से भरपूर है और हम अपने साथ ट्विस्ट और टर्न की पूरी नई सीरीज लाने के लिए तैयार हैं।

जैन इबाद खान और खुशी दुबे गुल खान द्वारा निर्देशित शो के तीसरी सीजन के लिए इंद्रजीत मोदी, अनुराग व्यास, राघव तिवारी और गीता त्यागी के साथ लौटे हैं।

<div class="paragraphs"><p>Aashiqana 3: ख़ुशी दुबे स्टंट करती नज़र आएंगी(IANS)</p></div>
जानिए क्या हैं 2023 में उत्तर प्रदेश सरकार की नई फिल्म नीति



शो में यश की भूमिका निभा रहे जैन ने कहा, सीजन 1 और 2 ने एक्शन सीक्वेंस के लिए एक बेंचमार्क सेट किया है, लेकिन सीजन 3 और भी बेहतर होगा। खुशी और मैं इस बार एक साथ कई एक्शन सीक्वेंस कर रहे हैं।

जिसका दर्शक निश्चित रूप से आनंद लेंगे। मैं दर्शकों की प्रतिक्रियाओं के लिए उत्साहित हूं और आशा करता हूं कि वे एसीपी यश के इस पक्ष का आनंद लेंगे।

जेन के स्टूडियोज द्वारा निर्मित, 'आशिकाना' सीजन 3 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com