आयुष शर्मा ने की अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा

आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी तीसरी फिल्म की घोषणा की है और साझा किया है कि यह अगले साल रिलीज होगी।
आयुष शर्मा ने की अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा
आयुष शर्मा ने की अपनी आने वाली फिल्म की घोषणाIANS
Published on
Updated on
1 min read

बॉलीवुड अभिनेता और सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी तीसरी फिल्म की घोषणा की है और साझा किया है कि यह अगले साल रिलीज होगी। आयुष ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के बारे में ज्यादा बताए बिना फिल्म की एक तस्वीर साझा की।

तस्वीर के साथ, उन्होंने लिखा, "इस फिल्म में गिटार भी बजेगा और रबर बैंड भी.. और अगर मैं सारी डिटेल्स अभी बता दूंगा तो मजा भी किरकरा हो जाएगा, बस ये बोलना था, मिलेंगे 2023 में।"

तस्वीर में आयुष ने अपने मुंह से रबर बैंड पकड़ा हुआ है और सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

आयुष शर्मा ने की अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा
शाहिद और मीरा के बीच होती है 'पंखे की स्पीड' को लेकर लड़ाई

आयुष ने 2018 में सलमान के प्रोडक्शन 'लवयात्री' के साथ अपनी फिल्म की शुरूआत की। उनकी आखिरी रिलीज 2021 में 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' थी, जिसमें उन्होंने सलमान के साथ अभिनय किया था।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com