Adipurush फिल्म की शूटिंग से पहले देवदत्त नाग जय श्री राम का जाप करते थे

अभिनेता देवदत्त नाग(Devdutt Nag), जो प्रभास अभिनीत आगामी फिल्म 'आदिपुरुष'(Adipurush) में भगवान हनुमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे
Adipurush फिल्म की शूटिंग से पहले देवदत्त नाग जय श्री राम का जाप करते थे(IANS)

Adipurush फिल्म की शूटिंग से पहले देवदत्त नाग जय श्री राम का जाप करते थे(IANS)

Adipurush

Published on
Updated on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी:  अभिनेता देवदत्त नाग(Devdutt Nag), जो प्रभास अभिनीत आगामी फिल्म 'आदिपुरुष'(Adipurush) में भगवान हनुमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे, उन्होंने याद किया है कि कैसे फिल्म की यूनिट हर रोज फिल्म की शूटिंग करती थी। देवदत्त ने याद किया: हर दिन शूटिंग शुरू करने से पहले, हम 'जय श्री राम' का नारा लगाते थे। मुझे कहना होगा कि देवी सरस्वती मनोज मुंतशिर (डायलॉग लेखक) के हाथों में रहती हैं। उन्होंने अपने लेखन से इस महाकाव्य की कहानी में जान फूंक दी है।

<div class="paragraphs"><p>Adipurush फिल्म की शूटिंग से पहले देवदत्त नाग जय श्री राम का जाप करते थे(IANS)</p></div>
Sholay फिल्म के लिए अमिताभ नही थे पहली पसंद, दूसरे एक्टर ने बस इतनी सी बात के लिए छोड़ दी थी फिल्म



'आदिपुरुष' आगामी 2023 भारतीय पौराणिक फिल्म है जो संस्कृत महाकाव्य 'रामायण' पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।

हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट की गई इस फिल्म में प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान और सनी सिंह ने अभिनीत किया है।

'आदिपुरुष', 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com