दोबारा लिखे जाएंगे Adipurush के डायलॉग

फिल्म में विवादित डायलॉग्स में से एक डायलॉग लंका दहन के दौरान आता है। हनुमान जी रावण के बेटे इंद्रजीत से कहते है, कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की।
दोबारा लिखे जाएंगे Adipurush के डायलॉग (IANS)
दोबारा लिखे जाएंगे Adipurush के डायलॉग (IANS)

न्यूज़ग्राम हिंदी: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आदिपुरुष (Adipurush)' के डायलॉग्स को लेकर कड़ी आलोचना हो रही है। निमार्ताओं ने घोषणा की कि वे दर्शकों के सम्मान में डायलॉग्स को फिर से लिखेंगे। एक बयान में कहा गया: फिल्म को एक यादगार बनाने के लिए टीम ने जनता और दर्शकों के इनपुट को महत्व देते हुए फिल्म के डॉयलॉग्स में बदलाव करने का फैसला किया है।

निर्माता डायलॉग्स पर फिर से विचार कर रहे हैं, यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि इसे फिर से लिखा जाए और जो अगले कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दिखाया जायेगा। यह फैसला इस बात का प्रमाण है कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन के बावजूद, टीम इस बात को ध्यान में रख रही है कि उनके दर्शकों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे।

दोबारा लिखे जाएंगे Adipurush के डायलॉग (IANS)
Adipurush फिल्म की शूटिंग से पहले देवदत्त नाग जय श्री राम का जाप करते थे

फिल्म में विवादित डायलॉग्स में से एक डायलॉग लंका दहन (Lanka Dahan) के दौरान आता है। हनुमान जी (Hanuman ji) रावण (Ravan) के बेटे इंद्रजीत (Indrajeet) से कहते है, कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की।
दूसरी ओर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने आदिपुरुष फिल्म के निर्माताओं और स्टार कास्ट केेे खिलाफ हजरतगंज पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।

टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज (IANS)
टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज (IANS)

अपनी शिकायत में, चतुर्वेदी ने कहा कि फिल्म में हिंदू देवताओं की छवियों को आपत्तिजनक डायलॉग्स, वेशभूषा के साथ विकृत कर हिंदू भावनाओं का अपमान करने का जानबूझकर किया गया प्रयास है।

उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माताओं में दूसरे धर्म से संबंधित फिल्म बनाने का साहस ही नहीं है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com