राम गोपाल वर्मा से मिली आदित्य धर को फिल्में बनाने की प्रेरणा, बताया कैसे रखा मायानगरी में कदम

मुंबई, फिल्म निर्माता और निर्देशक आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' अपने नाम की तरह लोगों के दिलों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।
आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' अपने नाम की तरह लोगों के दिलों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।
आदित्य धर: राम गोपाल वर्मा से प्रेरणा लेकर फिल्म 'धुरंधर' के साथ मायानगरी में कदम|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) से जुड़ा हर शख्स फिल्म को 'आइकॉनिक' बता रहा है। अब हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म की तारीफ की और उसका जवाब देते हुए आदित्य ने उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। आदित्य का कहना है कि वे राम गोपाल वर्मा की वजह से ही फिल्में बनाना सीख पाए हैं।

'रंगीला' और 'आग' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ में एक के बाद एक ट्वीट किए और फिल्म को हिंदी सिनेमा का क्वांटम लीप कहा। उन्होंने लिखा, 'धुरंधर' एक फिल्म नहीं है, यह इंडियन सिनेमा में एक क्वांटम लीप है। आदित्य धर ने अकेले ही इंडियन सिनेमा का भविष्य पूरी तरह से बदल दिया है, चाहे वह उत्तर हो या दक्षिण... ऐसा इसलिए है क्योंकि धुरंधर (Dhurandhar) सिर्फ एक फिल्म नहीं है... यह एक क्वांटम लीप है। उन्होंने फिल्म को लेकर और भी बहुत कुछ लिखा। अपनी फिल्म और अपने काम की इतनी तारीफ सुनकर आदित्य धर ने राम गोपाल वर्मा को अपनी प्रेरणा बताया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मैं सालों पहले एक सूटकेस, एक सपने और इस अजीब विश्वास के साथ मुंबई आया था कि एक दिन मैं राम गोपाल वर्मा के अंडर काम करूंगा। ऐसा कभी नहीं हुआ। लेकिन कहीं न कहीं, बिना जाने, मैंने आपके सिनेमा के अंदर काम किया। आपकी फिल्मों ने न सिर्फ मुझे फिल्में बनाना सिखाया, बल्कि मुझे अलग तरीके से सोचना भी सिखाया।"

धुरंधर के निर्माता ने आगे लिखा, "आप मेरे पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक थे जिन्होंने इंडियन सिनेमा (Indian Cinema) को निडर, बेबाक और जिंदादिल बनाया। अगर धुरंधर में उस डीएनए का थोड़ा सा भी हिस्सा है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि जब मैं इसे लिख और डायरेक्ट कर रहा था, तब आपकी फ़िल्मों की बातें मेरे दिमाग में गूंज रही थीं।"

आदित्य ने अपनी फिल्म धुरंधर का सारा श्रेय ही राम गोपाल वर्मा को दिया और उनके साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की। बता दें कि रामगोपाल वर्मा अपनी कुछ बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें 'सरकार', 'रंगीला', 'सत्या', 'कंपनी', और हॉरर फिल्म 'रात' शामिल हैं।

[AK]

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' अपने नाम की तरह लोगों के दिलों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।
पति आदित्य की फिल्म 'धुरंधर' के रिलीज के दिन भावुक हुईं यामी गौतम

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com