'सत्या' के 25 साल बाद उर्मिला मातोंडकर ने बयां किया अपना दर्द, उठाया नेपोटिज्म का मुद्दा

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म 'सत्या' की रिलीज को हाल ही में 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने उन दिनों को याद करते हुए नाराजगी जतायी। साथ ही 'पक्षपात' और 'भाई-भतीजावाद' के बारे में भी बात की।
बॉलीवुड एक्ट्रेस Urmila Matondkar की गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म 'सत्या' की रिलीज को हाल ही में 25 साल पूरे हो गए हैं।(सांकेतिक चित्र, Wikimedia Commons )
बॉलीवुड एक्ट्रेस Urmila Matondkar की गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म 'सत्या' की रिलीज को हाल ही में 25 साल पूरे हो गए हैं।(सांकेतिक चित्र, Wikimedia Commons )

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर(Urmila Matondkar) की गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म 'सत्या' की रिलीज को हाल ही में 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने उन दिनों को याद करते हुए नाराजगी जतायी। साथ ही 'पक्षपात' और 'भाई-भतीजावाद' के बारे में भी बात की। 

एक्ट्रेस ने 1998 में राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सत्या' में अपने किरदार 'विद्या' की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं। 

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "एक शानदार ग्लैमरस करियर के शिखर पर सीधी-सादी, भोली-भाली लड़की विद्या का किरदार निभाने वाली 'सत्या' को 25 साल हो गए। लेकिन नहीं, इसका 'अभिनय' से क्या लेना-देना है। इसलिए कोई पुरस्कार नहीं, नामांकन भी नहीं। तो, बैठ जाओ और मुझसे पक्षपात और भाई-भतीजावाद के बारे में बात मत करो.. बस यूं ही कह रही हूं।"

उर्मिला ने कई ग्लैमरस भूमिकाओं में काम किया, उन्होंने 'सत्या' के साथ 'कौन' और 'एक हसीना थी' जैसी फिल्मों में काम किया। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' भी 'सत्या' के आसपास रिलीज हुई थी। 'कुछ कुछ होता है' ने कई पुरस्कार समारोहों में कई अवार्ड्स जीते थे। (IANS/AK)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com