कंट्रोवर्सी, अकेलापन और ठुकराहट के बाद, जब इस एक्ट्रेस ने लिखी ख़ुद की कहानी

एक ऐसी बॉलीवुड की एक्ट्रेस जिन्हें केवल कंट्रोवर्सी से जोड़ा गया और एक समय ऐसा था कि उन्हें लोगों के सामने यह बोलना पड़ा कि “मैं एक अच्छी एक्ट्रेस हूं मुझे काम चाहिए”! तो आइए जानतें हैं इस एक्ट्रेस के बारे में जो 66 की उम्र में भी बॉलीवुड में अपने अभिनय से सबका दिल जीत रहीं हैं।
आज की कहानी एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की है जिन्हें हिम्मत, आत्मसम्मान, और जिंदगी से लड़ने के जज्बे से पहचाना जाता है। [Wikimedia Commons]
आज की कहानी एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की है जिन्हें हिम्मत, आत्मसम्मान, और जिंदगी से लड़ने के जज्बे से पहचाना जाता है। [Wikimedia Commons]ASOKAN
Published on
5 min read

बड़े पर्दे पर जब हम किसी हीरो हीरोइन को देखते हैं तो अक्सर उनकी जिंदगी उनकी लड़ाइयां देखकर प्रेरित हो जाते हैं लेकिन असल जिंदगी फिल्मों से बिल्कुल अलग है। आज की कहानी एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की है जिन्हें हिम्मत, आत्मसम्मान, और जिंदगी से लड़ने के जज्बे से पहचाना जाता है। एक ऐसी बॉलीवुड की एक्ट्रेस जिन्हें केवल कंट्रोवर्सी से जोड़ा गया और एक समय ऐसा था कि उन्हें लोगों के सामने यह बोलना पड़ा कि “मैं एक अच्छी एक्ट्रेस हूं मुझे काम चाहिए”! तो आइए जानतें हैं इस एक्ट्रेस के बारे में जो 66 की उम्र में भी बॉलीवुड में अपने अभिनय से सबका दिल जीत रहीं हैं।

बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनियां में था अच्छा नाम

वैसे तो आप सभी समझ ही गए होंगे कि हम नीना गुप्ता की बात कर रहे हैं। पंचायत और बधाई हो जैसे फिल्मों से अपना नाम कमाने वाली नीना गुप्ता की शुरुवाती जिंदगी बड़े ही स्ट्रगल से भरी थी। नीना गुप्ता ने 1982 में श्‍याम बेनेगल की फिल्म ‘अर्धसत्य’ में एक छोटे से रोल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘मंडी’ (1983), ‘उत्सव’ (1984) और ‘दृष्टि’ (1990) जैसी कई आर्ट फिल्मों में काम किया, जो उस दौर की समानांतर सिनेमा का हिस्सा थीं।उन्होंने टीवी की दुनिया में भी कदम रखा और 'खानदान', 'सांस', 'दुनिया' और 'बुनियाद' जैसे धारावाहिकों में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिल जीते। नीना बॉलीवुड में और टेलीविजन की दुनिया में अपना नाम काम ही रही थी की तभी उनकी मुलाकात क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।

नीना गुप्ता ने 1982 में श्‍याम बेनेगल की फिल्म ‘अर्धसत्य’ में एक छोटे से रोल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।[Wikimedia Commons] [सांकेतिक चित्र]
नीना गुप्ता ने 1982 में श्‍याम बेनेगल की फिल्म ‘अर्धसत्य’ में एक छोटे से रोल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।[Wikimedia Commons] [सांकेतिक चित्र]

जब अकेले ही दिया बेटी को जन्म

नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते थे लेकिन विवियन रिचर्ड्स ऑलरेडी शादीशुदा थें और इसलिए वे नीना गुप्ता के साथ अपनी जिंदगी आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे। इसी बीच नीना की प्रेगनेंसी की खबरें आई, विवियन रिचर्डस ने नीना गुप्ता का साथ नहीं दिया और उन्हें छोड़कर वह वापस वेस्ट इंडीज चले गए। नीना गुप्ता ने बिना शादी किए विवियन रिचर्ड्स की बेटी, मसाबा गुप्ता को जन्म दिया। उस समय यह फैसला बेहद बोल्ड और साहसी माना गया क्योंकि भारत जैसे देश में बिना शादी के माँ बनना समाज के लिए स्वीकार करना आसान नहीं था। नीना ने अकेले मसाबा की परवरिश की और कभी किसी से सहानुभूति नहीं मांगी। हालांकि विवियन रिचर्ड्स ने समय-समय पर अपनी जिम्मेदारी निभाई है, मसाबा गुप्ता और नीना गुप्ता के कुछ खर्च भी उन्होंने संभाले लेकिन कभी अपना नाम नहीं दे पाए।

नीना गुप्ता ने बिना शादी किए विवियन रिचर्ड्स की बेटी, मसाबा गुप्ता को जन्म दिया। [Wikimedia Commons] [सांकेतिक चित्र]
नीना गुप्ता ने बिना शादी किए विवियन रिचर्ड्स की बेटी, मसाबा गुप्ता को जन्म दिया। [Wikimedia Commons] [सांकेतिक चित्र]

जब सतीश कौशिक ने दिया था शादी का प्रपोजल

सतीश कौशिक 90s के एक बेहतरीन एक्टर थे उन्होंने थिएटर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और नीना गुप्ता को भी उन्होंने ही एक्टिंग की दुनिया में लाया था और उनके लिए एक प्रेरणा बने थे। जब नीना गुप्ता कंट्रोवर्सी और सवालों के घेरे में थी तब सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का प्रपोजल दिया था और कहा कि इससे नीना गुप्ता को सम्मान और उनकी बेटी को एक पिता भी मिल जाएगा। लेकिन अपने जीवन में अकेलेपन से जूझ रही नीना गुप्ता ने इसे स्वीकार नहीं किया। नीना वैसे ही अपने जीवन में काफी कुछ झेल रही थी पैसे की तंगी अकेले बच्चों को पालना इन सभी समस्याओं से जूझ रही थी ऐसे में उन्हें दोबारा किसी रिश्ते में नहीं आना था।

जब नीना गुप्ता कंट्रोवर्सी और सवालों के घेरे में थी तब सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का प्रपोजल दिया था  [Wikimedia Commons] [सांकेतिक चित्र]
जब नीना गुप्ता कंट्रोवर्सी और सवालों के घेरे में थी तब सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का प्रपोजल दिया था [Wikimedia Commons] [सांकेतिक चित्र]

जब नीना ने किया था कास्टिंग काउच का सामना

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां कई सारी एक्ट्रेस को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है। कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो पिछले कुछ समय में इसपर खुलकर बातें कर चुकी हैं। नीना को भी करियर के दौरान कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। वे पृथ्वी थिएटर में शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान उनके पास साउथ के एक प्रोड्यूसर की कॉल आई. ये कॉल काम के सिलसिले में थी। नीना गुप्ता बताई हुई लोकेशन पर पहुंचीं। वहां प्रोड्यूसर ने उन्हें एक छोटा सा रोल ऑफर किया। लेकिन जब नीना जाने लगीं तो प्रोड्यूसर ने कहा कि उसे लगा नीना वहां सारी रात रुकेंगी। नीना माजरे को समझ गईं और वहां से भाग निकलीं।

सोशल मीडिया पोस्ट ने बदली नीना की जिंदगी


नीना गुप्ता का वह सोशल मीडिया पोस्ट, जिसने उनकी ज़िंदगी की दिशा ही बदल दी, वह एक सादा लेकिन बेहद दमदार पोस्ट था। जिसमें उन्होंने बिना लागलपेट के खुद को इंडस्ट्री के सामने पेश किया। यह पोस्ट उन्होंने Instagram पर जुलाई 2017 में शेयर किया था, और यह बॉलीवुड के लिए एक "जागने वाली कॉल" साबित हुई।

"I live in Mumbai and working as a good actor looking for good parts to play." (मैं मुंबई में रहती हूं और एक अच्छी ऐक्ट्रेस हूं, जो अच्छे रोल्स की तलाश में है।)

इस पोस्ट के बाद नीना गुप्ता की हालात और बॉलीवुड में एक्ट्रेस को लेकर बर्ताव पर एक जंग छिड़ गई। धीरे धीरे नीना गुप्ता को अच्छे-अच्छे फिल्मों और वेब सीरीज के ऑफर्स आने लगे और आज भी 66 की उम्र में काफ़ी अच्छा काम कर रहीं हैं।

2017 के बाद बदल गई नीना गुप्ता की जिंदगी

नीना गुप्ता का बॉलीवुड में कमबैक हुआ उन्हें बधाई हो, शुभ मंगल सावधान, ऊंचाई जैसी फिल्में मिलीं [Wikimedia Commons] [सांकेतिक चित्र]
नीना गुप्ता का बॉलीवुड में कमबैक हुआ उन्हें बधाई हो, शुभ मंगल सावधान, ऊंचाई जैसी फिल्में मिलीं [Wikimedia Commons] [सांकेतिक चित्र]

2017 में काम के लिए एक पोस्ट करने के बाद नीना गुप्ता का बॉलीवुड में कमबैक हुआ उन्हें बधाई हो, शुभ मंगल सावधान, ऊंचाई जैसी फिल्में मिलीं इसके साथ ही पंचायत वेब सीरीज में मंजू देवी का किरदार निभा कर नीना गुप्ता आज प्रचलित हो चुकी हैं। एक एक्टर और एक्ट्रेस की पहचान उसके नाम से नहीं बल्कि उसके किरदारों के नाम से होती है और यह पहचान बनाने में नीना गुप्ता ने कोई कसर नहीं छोड़ी। आज नीना गुप्ता 66 साल की उम्र में अपने अभिनय से सबका दिल जीत चुकी है और सभी की पसंदीदा एक्ट्रेस बन चुकी हैं। [Rh/SP]

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com