कनाडा का पासपोर्ट छोड़ने को तैयार अक्षय कुमार

कनाडा का पासपोर्ट सिनेरियो कैसे अस्तित्व में आया, इसका खुलासा करते हुए 'बच्चन पांडे' सुपरस्टार ने कहा, मैंने सोचा कि भाई, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और काम तो करना ही है।
कनाडा का पासपोर्ट छोड़ने को तैयार हैं अक्षय कुमार (IANS)

कनाडा का पासपोर्ट छोड़ने को तैयार हैं अक्षय कुमार (IANS)

अक्षय ने कहा, भारत मेरे लिए सब कुछ है

न्यूजग्राम हिंदी: जल्द ही आने वाली फिल्म 'सेल्फी (Selfie)' में नजर आने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपना कनाडाई पासपोर्ट छोड़ने के लिए तैयार हैं और उन्होंने अपनी नागरिकता की स्थिति को बदलने के लिए आवेदन किया है। इससे पहले भी सुपरस्टार ने कहा था कि वह अपना पासपोर्ट भारत के पासपोर्ट (Indian Passport) में बदल देंगे, लेकिन कोविड-19 (COVID-19) महामारी से देरी के कारण वह ऐसा करने में सक्षम नहीं थे। लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि अभिनेता को जल्द ही भारतीय पासपोर्ट मिल जाएगा।

<div class="paragraphs"><p>कनाडा का पासपोर्ट छोड़ने को तैयार हैं अक्षय कुमार (IANS)</p></div>
Birthday Special: जानिए कैसे फिल्म अभिनेत्री जयललिता 6 बार मुख्यमंत्री बनी

न्यूज चैनल आजतक (AAJ TAK) पर 'सीधी बात' के नए सीजन की पहली कड़ी में साक्षात्कार के दौरान अक्षय ने कहा, भारत मेरे लिए सब कुछ है। मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी मैंने पाया है, वह यहां से प्राप्त किया है। और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिलता है। बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं।

कनाडा का पासपोर्ट सिनेरियो कैसे अस्तित्व में आया, इसका खुलासा करते हुए 'बच्चन पांडे' सुपरस्टार ने कहा, मैंने सोचा कि भाई, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और काम तो करना ही है। मैं वहां काम के सिलसिले में गया था। मेरा दोस्त कनाडा में था और उन्होंने कहा, 'यहां आओ'। मैंने आवेदन किया और मैं चला गया। मेरी सिर्फ दो फिल्में रिलीज होने को बची थीं और यह तो किस्मत की बात है कि दोनों ही सुपरहिट हो गईं।

<div class="paragraphs"><p> फिल्म 'सेल्फी (Selfie)' </p></div>

फिल्म 'सेल्फी (Selfie)'

IANS

मेरे दोस्त ने कहा, 'वापस जाओ, फिर से काम करना शुरू करो'। मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और मुझे और काम मिलता रहा। मैं भूल गया कि मेरे पास पासपोर्ट था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस पासपोर्ट को बदलवाना चाहिए लेकिन अब हां, मैंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए आवेदन किया है और एक बार मुझे कनाडा से त्याग की स्थिति मिल गई है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com