मैं और तान्या सिर्फ अच्छे दोस्त, बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट रहे अमाल मलिक ने शेयर किया अपना अनुभव

मुंबई, बिग बॉस 19 के खत्म होने के बाद फाइनलिस्ट अमाल मलिक ने शो में अपनी जर्नी और घर के कुछ कंटेस्टेंट्स पर खुलकर बात की।
बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट अमाल मलिक कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट अमाल मलिक ने शो की जर्नी और तान्या संग दोस्ती पर खुलकर बात की।IANS
Author:
Published on
Updated on
3 min read

सिंगर ने ये भी बताया कि तान्या मित्तल और वो सिर्फ और सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में आने से पहले अपनी मेंटल हेल्थ और शो को 'हां' करने के सवाल पर अमाल मलिक ने कहा, "मैंने कभी इंडस्ट्री से ब्रेक नहीं लिया। जब मैं बिग बॉस के घर में था, तब भी मेरे गाने रिलीज होते रहे। मुझे सालों से यह शो कई बार ऑफर हुआ, लेकिन तब मुझे लगा कि शो करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि मैं कम काम कर रहा था। मैं पर्सनली अच्छे दौर से नहीं गुजर रहा था। फिर दोबारा मुझे शो का ऑफर हुआ और मेरे मैनेजर ने कहा कि मुझे ये शो करना चाहिए। इससे दुनिया अमाल मलिक (Amaal Malik) को बेहतर तरीके से जान पाएगी। सोशल मीडिया पर लोग आपका सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा देखते हैं, लेकिन अगर कोई आपको सौ से ज्यादा दिनों तक देखता है, तो वे आपकी पर्सनैलिटी, आपका दिल, आपकी वाइब समझते हैं।

शो से बाहर आने के बाद मन में किसी तरह का पछतावा है? ऐसा कोई बात या काम जिसे आप अपनी जर्नी में पछतावे की तरह देखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए सिंगर ने कहा, हां, एक घटना है ऐसी। मैंने फरहाना भट्ट की प्लेट से खाना छीना और प्लेट तोड़ दी। मैंने लड़ाई की और कड़वी बातें कहीं। घर के अंदर का माहौल लोगों को बिना सोचे-समझे रिएक्ट करने पर मजबूर कर देता है। मुझे उसे बेहतर तरीके से संभालना चाहिए था। अगर मैंने कोई गलती की है तो मुझे माफ कर दें। वह एक घटना थी, जहां मैं सबसे ज्यादा गलत था। बाकी सब गेम का हिस्सा था।

शो खत्म होने के बाद, क्या आपको किसी कंटेस्टेंट से कोई मनमुटाव या अनसुलझे इमोशन्स महसूस हो रहे हैं? इस सवाल पर अमाल ने कहा कि तीन लड़कों के अलावा, मेरे लिए कोई और इतना मायने नहीं रखता। ईशान, बसीर और शहबाज के अलावा मेरा किसी और से कोई गहरा लगाव नहीं है। मुझे लगता है कि मैं शो में सच्चे दोस्त ढूंढने गया था और मुझे वे मिल गए।

शो में आए इमोशनल पलों पर बात करते हुए अमाल ने बताया कि उनके पिता और भाई का शो में आना उनके लिए सबसे मुश्किल और कमजोर कर देने वाला पल था। सिंगर ने कहा कि अगर कोई मुझसे मेरी पूरी जर्नी के बारे में पूछेगा, तो मैं ईमानदारी से जवाब दूंगा। मुझे अपना सच बोलने से डर नहीं लगता। लोग अपनी इमेज या अपनी फॉलोइंग के बारे में चिंता करते हैं, मैं नहीं करता। अगर मैं अपनी कहानी बता रहा हूं, तो मैं उसे पूरी तरह से बताऊंगा। कुछ बातें मेरे माता-पिता को लगीं क्योंकि मैं अलग तरह से कह सकता था, उनका नजरिया मुझसे अलग है। वे उस घर के अंदर नहीं रह रहे थे, लेकिन मैंने दिल से बात की थी।

शो की शुरुआत और फिनाले में अपनी परफॉर्मेंस पर पड़े असर पर सिंगर ने कहा कि जब मेरे पिता आए थे, उसके बाद मैंने खुद को ज्यादा कंट्रोल किया। मैं विलेन नहीं बनना चाहता था। जब मुझे बोलने या लड़ने की जरूरत पड़ी, तो मैंने किया। शायद कभी-कभी यह ज्यादा लग सकता था, लेकिन मेरे पिता वाले एपिसोड के बाद, लोगों ने मेरा एक और पहलू देखा। कई लोगों ने मुझसे कहा कि उन्हें वह बदलाव बहुत पसंद आया, लेकिन मुझे नहीं लगता कि धीमा होने से आप कम हकदार हो जाते हैं।

शो में अपने और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के रिश्ते पर बात करते हुए अमाल ने कहा कि मैंने तान्या को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त माना है और कुछ नहीं। अगर मुझे उसके साथ काम करने का मौका मिलता है तो मैं इस बारे में जरूर सोचूंगा।

[AK]

बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट अमाल मलिक कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 19: अमाल मलिक की आवाज के फैन हुए अक्षय कुमार

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com