मुंबई में अमिताभ बच्चन की हुई एंजियोप्लास्टी, जानिए कब करवाना पड़ता है एंजियोप्लास्टी

पहले भी वे अपनी फिल्म 'कुली' के सेट पर घायल हो चुके हैं। इसके बाद साल 2018 की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में एक एक्शन सीन करते समय भी उन्हें कंधे पर चोट आ गई थी।
Angioplasty:शुक्रवार सुबह को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्हें एडमिट कराया गया।(Wikimedia Commons)
Angioplasty:शुक्रवार सुबह को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्हें एडमिट कराया गया।(Wikimedia Commons)

Angioplasty: ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता अमिताभ बच्चन को लेकर खबर आई कि शुक्रवार सुबह को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्हें एडमिट कराया गया। बताया गया कि अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी हुई है। लेकिन अमिताभ ने इन खबरों को नकार दिया है। वहीं परिवार के तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशयल स्टेटमेंट नहीं आई। आपको बता दें एंजियोप्लास्टी ज्यादातर तब की जाती है जब मरीज को हार्ट अटैक आता है और ब्लॉक धमनियों को खोलने के लिए एंजियोप्लास्टी की जाती है। मरीज के हृदय की आर्टरी में ब्लॉकेज होने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं होता है और इसी कारण हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है, इसी ब्लॉकेज को हटाने के लिए एंजियोप्लास्टी की जाती है।

किन परिस्थितियों में कराई जाती है एंजियोप्लास्टी

यदि मरीज को लगातार सांस फूलने की समस्या हो रही है, छाती में अक्सर दर्द की शिकायत हो या किसी काम को करने पर जल्दी थक जा रहा हो, तो इन स्थितियों में डॉक्टर इको टेस्ट, स्ट्रेस इको टेस्ट, टीएमटी, एंजियोग्राफी टेस्ट आदि के माध्यम से यह पता लगाते हैं कि आर्टरीज में कितने प्रतिशत तक ब्लॉकेज है। यदि ब्लॉकेज 70 प्रतिशत से ज्यादा है तो एंजियोप्लास्टी कराई जाती है। हार्ट के अलावा भी एंजियोप्लास्टी की जाती है।

पहले भी वे अपनी फिल्म 'कुली' के सेट पर घायल हो चुके हैं।(Wikimedia Commons)
पहले भी वे अपनी फिल्म 'कुली' के सेट पर घायल हो चुके हैं।(Wikimedia Commons)

इसी साल हुआ कलाई की सर्जरी

इस साल की शुरुआत में ही अमिताभ बच्चन ने अपनी कलाई की सर्जरी कराई थी। जनवरी मे उन्होंने अपने ब्लॉग पर कलाई पर स्लिंग पहने अक्षय कुमार के साथ तस्वीरें देखीं और लिखा, "अक्षय, (आईएसपीएल के) मालिकों में से एक... और उन्हें मेरे हाथ की सर्जरी के बारे में स्पष्टीकरण।" पिछले वर्ष मार्च में अमिताभ घायल हो गए थे जब वे हैदराबाद में कल्कि 2898 एडी की शूटिंग कर रहे थे, उस समय हार्नेस के कारण उनकी पीठ पर दबाव पड़ा, और उनकी मांसपेशियां फट गईं और पसली में खिंचाव आ गया।

शूटिंग के दौरान कई बार हुए चोटिल

पहले भी वे अपनी फिल्म 'कुली' के सेट पर घायल हो चुके हैं। इसके बाद साल 2018 की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में एक एक्शन सीन करते समय भी उन्हें कंधे पर चोट आ गई थी। तब से अभिनेता कंधे के दर्द से पीड़ित बताए जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन के परिवार के साथ साथ उनके फैंस तक हमेशा उनके सेहत को लेकर चिंतित रहते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com