अनुपमा शो के अभिनेता नितेश पांडे का 51 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, अनुपमा को लेकर काफी प्रोटेक्टिव थे

आखिरी बार 'अनुपमा' और 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में नितेश को देखा गया। वो दो दशकों से टेलीविजन इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय चेहरा रहे हैं।
अनुपमा शो के अभिनेता नितेश पांडे का 51 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन (IANS)

अनुपमा शो के अभिनेता नितेश पांडे का 51 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन (IANS)

धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) की भूमिका निभाने वाले अभिनेता

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: टॉप रेटेड टीवी शो 'अनुपमा (Anupama)' में धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नितेश पांडे (Nitesh Panday) का 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अभिनेता को मंगलवार देर रात नासिक के पास इगतपुरी में दिल का दौरा पड़ा। तुरंत उनकी मौत हो गई।

नितेश ने 1990 में थिएटर से अपने सफर की शुरूआत की थी। 1995 में उन्हें 'तेजस' में एक जासूस की भूमिका मिली। उन्होंने 'मंजिलें अपनी अपनी', 'अस्तित्व..एक प्रेम कहानी', 'साया' और 'दुर्गेश नंदिनी' जैसे सीरियल में काम किया।

उन्होंने टेलीविजन के अलावा फिल्मों में भी काम किया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'खोसला का घोसला' में उनके काम को व्यापक सराहना मिली। उन्होंने 'ओम शांति ओम' और 'बधाई दो' में भी अभिनय किया।

<div class="paragraphs"><p>अनुपमा शो के अभिनेता नितेश पांडे का 51 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन (IANS)</p></div>
Sholay फिल्म के लिए अमिताभ नही थे पहली पसंद, दूसरे एक्टर ने बस इतनी सी बात के लिए छोड़ दी थी फिल्म

उन्होंने टेलीविजन शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में भी काम किया और ड्रीम कैसल प्रोडक्शंस नाम से एक स्वतंत्र प्रोडक्शन हाउस भी चलाया।

आखिरी बार 'अनुपमा' और 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में नितेश को देखा गया। वो दो दशकों से टेलीविजन इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय चेहरा रहे हैं। वो उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा कुमाऊं से थे।

अब उनके परिवार में उनकी अभिनेत्री-पत्नी अर्पिता पांडे (Arpita Panday) हैं।

<div class="paragraphs"><p> अनुपमा को लेकर काफी&nbsp;प्रोटेक्टिव&nbsp;थे</p></div>

अनुपमा को लेकर काफी प्रोटेक्टिव थे

IANS

दोनों एक टीवी शो 'जस्टजू' में मिले थे जिसके बाद साल 2003 में दोनों ने शादी कर ली।

नितेश की शादी पहले अभिनेत्री अश्विनी कालसेकर से हुई थी।

उनकी को-स्टार रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। नितेश के साथ अपने बॉन्ड को याद करते हुए रूपाली ने कहा कि डेलनाज और साराभाई के अलावा वह एकमात्र इंडस्ट्री में ऐसे दोस्त थे, जो लगातार संपर्क में रहे।

उन्होंने कहा: वह रुद्रांश के जन्म के बाद मुझसे मिलने भी आए थे। मुझे इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है! उनका बेटा आरव रुद्रांश से कुछ ही महीने बड़ा है। उन्होंने पिछले हफ्ते ही मुझे अपनी बनाई एक पेंटिंग के बारे में मैसेज किया था और हमने अपने बेटों को मिलाने की योजना बनाई थी। हम दोनों डॉग लवर भी थे। उनकी पत्नी अर्पिता जानवरों की देखभाल करती थी और मेरी तरह एक फीडर भी है। मैं सदमे में हूं! वह मेरे बारे में बहुत प्रोटेक्टिव थे।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com