‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’: अभिनेता रणबीर कपूर के खिलाफ दर्ज होगा केस, मानवाधिकार आयोग ने की सिफारिश

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' कानूनी विवाद में फंसती दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुंबई पुलिस से अभिनेता रणबीर कपूर, वेब सीरीज के निर्माताओं और नेटफ्लिक्स के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की है।
बैड्स ऑफ बॉलीवुड
बैड्स ऑफ बॉलीवुडIANS
Published on
Updated on
2 min read

यह मामला धूम्रपान से जुड़े नियमों के उल्लंघन से जुड़ा है।

दरअसल, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (Bastards of Bollywood) के एक सीन में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ई-सिगरेट (E-cigarette) पीते दिखाई दे रहे हैं। इस सीन में करण जौहर (Karan Johar) भी दिखाई दे रहे हैं। इस सीन में किसी तरह की लिखित चेतावनी भी नहीं दिखाई गई है।

इस सीन की शिकायत करते हुए एक शख्स विनय जोशी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को एक पत्र लिखा। उन्होंने कहा है कि यह युवा पीढ़ी को गलत तरीके से प्रभावित कर सकती है। याचिकाकर्ता के अनुसार, इस तरह का चित्रण युवा दर्शकों को गुमराह कर सकता है और अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिबंधित उत्पादों के सेवन को बढ़ावा दे सकता है, जिससे भारत (India) में तंबाकू (Tobacco) नियंत्रण मानदंडों का उल्लंघन होता है।

मामले का संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने मुंबई पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की सिफारिश की है। आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को उचित कार्रवाई करने और ऐसी सामग्री पर तुरंत रोक लगाने का नोटिस जारी किया है जो युवा पीढ़ी को गलत तरीके से प्रभावित कर सकती है।

वहीं मुंबई के पुलिस आयुक्त को इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के निर्माताओं और आयातकों की पहचान की जांच शुरू करने के लिए कहा गया है।

आयोग ने मुंबई पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।

आर्यन खान (Aryan Khan) ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है। 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में रणबीर कपूर का कैमियो रोल है। इस सीरीज में बॉलीवुड की दुनिया दिखाई गई है। इसमें फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया का सच लोगों के सामने लाने की कोशिश की गई है।

(BA)

बैड्स ऑफ बॉलीवुड
भारत और ऑस्कर: इतनी फ़िल्में बनने के बावजूद क्यों नहीं जीत पाते हम?

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com