'Sanak' गाने में गाली के साथ भगवान शिव का नाम लेने के लिए बादशाह ने मांगी माफ़ी

पॉपुलर पंजाबी सिंगर-रैपर बादशाह(Badshah) ने अपने लेटेस्ट ट्रैक 'सनक'(Sanak) में भगवान शिव के नाम का इस्तेमाल किया है।
'Sanak' गाने में गाली के साथ भगवान शिव का नाम लेने के लिए बादशाह ने मांगी माफ़ी(IANS)

'Sanak' गाने में गाली के साथ भगवान शिव का नाम लेने के लिए बादशाह ने मांगी माफ़ी(IANS)

Published on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: पॉपुलर पंजाबी सिंगर-रैपर बादशाह(Badshah) ने अपने लेटेस्ट ट्रैक 'सनक'(Sanak) में भगवान शिव के नाम का इस्तेमाल किया है। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके लिए माफी मांगी। बादशाह, जिनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है, ने इंस्टाग्राम पर लोगों से माफी मांगी। अश्लील शब्दों के साथ भोलेनाथ के नाम का इस्तेमाल करने पर लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी।

बादशाह ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए नोट में लिखा: मेरी जानकारी में आया है कि मेरे हाल ही में रिलीज हुए गाने सनक से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई है। मैं कभी जानबूझकर किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहूंगा।

<div class="paragraphs"><p>'Sanak' गाने में गाली के साथ भगवान शिव का नाम लेने के लिए बादशाह ने मांगी माफ़ी(IANS)</p></div>
सलमान खान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" का प्रदर्शन खराब



मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन्स और म्यूजिकल कंपोजिशन्स को जुनून के साथ आप तक पहुंचाता हूं। हालिया घटना के बाद मैंने अपने गाने के कुछ हिस्सों को बदला है। सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया जाएगा, ताकि कोई और इससे आहत ना हो।

उन्होंने कहा कि सभी प्लेटफॉर्म पर रिप्लेसमेंट में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद नया वर्जन रिलीज हो जाएगा।

मैं सभी से निदेवन करता हूं कि तब तक थोड़ा धैर्य रखें, मैं उन सभी लोगों से दिल से माफी मांगता हूं जिनका अनजाने में मैंने दिल दुखाया है। मेरे फैंस हमेशा से ही मेरा बड़ा सपोर्ट रहे हैं, इसीलिए मैं हमेशा उन्हें सबसे ज्यादा सम्मान देता हूं और उनसे बेहिसाब प्यार करता हूं। आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com