फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' मेरे करियर में सबसे अहम: फरहान अख्तर

'रॉक ऑन','दिल धड़कने दो' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्मों(Films) के लिए मशहूूर बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक-निर्माता(Famous Bollywood Actor-Director-Producer) फरहान अख्तर की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को 10 साल पूरे हो गए। इसमें उन्होंने भारतीय खेल के दिग्गज मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था।
फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' मेरे करियर में सबसे अहम: फरहान अख्तर।(Wikimedia Commons)
फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' मेरे करियर में सबसे अहम: फरहान अख्तर।(Wikimedia Commons)
Published on
1 min read

'रॉक ऑन','दिल धड़कने दो' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्मों के लिए मशहूूर बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक-निर्माता(Famous Bollywood Actor-Director-Producer)फरहान अख्तर की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को 10 साल पूरे हो गए। इसमें उन्होंने भारतीय खेल(Indian sports) के दिग्गज मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था।

'भाग मिल्खा भाग' एक दशक(Decade) पहले रिलीज़ हुई थी और इस फिल्‍म में भारतीय खेल दिग्गज मिल्खा सिंह की कहानी बताई गई थी जिन्‍होंने एशियाई खेलों(Asian Games) के परचम लहराया था। वह राष्ट्रमंडल खेलों में 400 मीटर में स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र एथलीट(Athlete) है। उन्होंने 1958 और 1962 के एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीते।

फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' मेरे करियर में सबसे अहम: फरहान अख्तर।(Wikimedia Commons)
Cannes Film Festival में भारत के सम्मान को मोदी ने सराहा

राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित(Directed) फिल्म की 10वीं वर्षगांठ पर फरहान ने सोशल मीडिया(Social media) पर अपना आभार व्यक्त किया है।

स्क्रीन(Screen) पर अपने किरदार के जीवन के विभिन्न चरणों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन(Caption) में लिखा, ''एक फिल्म की रिलीज को 10 साल हो गए हैं, जिसका मेरे करियर और मेरे जीवन में बहुत महत्व है। बात यह है कि यह आपके दिलों में भी स्थान रखती है। मुझे इस फिल्‍म का हिस्सा बनाने के लिए राकेश ओमप्रकाश मेहरा को एक बार फिर से तहे दिल से धन्यवाद।'' 

फिल्म को 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार(National Film Award) में दो खिताबों से सम्मानित किया गया।(IANS/RR)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com